कांगड़ा का बेटा बना देश की सरहदों का प्रहरी - Smachar

Header Ads

Breaking News

कांगड़ा का बेटा बना देश की सरहदों का प्रहरी

 कांगड़ा का बेटा बना देश की सरहदों का प्रहरी

 कोट पलाहारी के नितिन धीमान बने एस एस बी में असिस्टेंट कमांडेंट


 नूरपुर : विनय महाजन /

नूरपुर हिमाचलप्रदेश की वीरभूमि से आज एक ऐसी खुशी सामने आई है जिसने प्रदेश के पूरे कांगड़ा ज़िले को गौरवमय कर दिया हैl यह दास्तान जिला काँगड़ा के नूरपुर विधानसभा क्षेत्र की पंचायत कोट पलाडी के

 गांव के बेटे की है जिसने सारे गांव का नाम हिमाचल प्रदेश में रोशन में कर दिया हैl जिला कांगड़ा के गांब कोट प्लाहरी का यह बेटा देश की सरहदों का प्रहरीबना है l प्रदेश के कांगड़ा जिला के गांव कोट प्लाहरी के नितिन धीमान ने एस एस बी में असिस्टेंट कमांडेंट बैच के ‘बेस्ट फायर ’ का खिताब जीतकर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है l नितीन धीमान ने अपने परिवार का यह सपना साकार करके व हकीकत में बदलते हुएअब देश की सीमाओं की सुरक्षा को संभालने की भी जिम्मेदारी लेकर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया है।एस एस बी अकादमी मध्य प्रदेश के भोपाल लगातार 52 सप्ताह का कठिन और अनुशासित प्रशिक्षण दिसंबर 2024 से जनवरी 2026 तक चले इस सफर में हर दिन चुनौतियों से भरा था।कभी लंबी दौड वकभी कठिन ड्रिल तो कभी हथियारों की सटीक ट्रेनिंग होने के बावजूद भी नितिन धीमान ने कभी हार नहीं मानी।उन्होंने शारीरिक ताकत के साथ-साथमानसिक मजबूती और खुद को भी अनुशासन में भी खुद को साबित किया और उनकी मेहनत रंग लाई जब उन्हें पूरे बैच का बेस्ट फायर का सम्मान मिला।यानी फायरिंग में सबसे सटीक और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के वाद पासिंग आउट के बाद जैसे ही नितिन धीमान अपने पैतृक गांव कोट पलाहारी पहुंचे पूरा गांव इस अवसर पर जश्न में डूब गया।ढोल-नगाड़ों की गूंज फूल-मालाओं की बरसात मिठाइयों की खुशबू हर कोई अपने इस बेटे का स्वागत करने उमड़ पड़ा।वातावरण ऐसा था मानो पूरे गांव ने कोई बड़ी जीत हासिल की हो।नितिन धीमान के पिता पूर्व प्रिंसिपल जगदीश धिमान ने भावुक होते हुए कहा कि यह हमारे परिवार के लिए बेहद गौरवशाली पल है।यह सब बेटे की कड़ी मेहनत, लगन और समर्पण का नतीजा है।हमें उस पर बहुत गर्व हैlवहीं पंचायत प्रधान जैराम सिंह ने कहा हमारी पंचायत के युवा ने असिस्टेंट कमांडेंट बनकरसिर्फ अपने परिवार ही नहीं पूरी पंचायत और क्षेत्र के युवाओं को नई दिशा देने का काम किया है।नितिन ने साबित कर दिया है कि कड़ी मेहनत से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।क्षेत्र के विधायक रणवीर सिंह निक्का भी उनके घर पहुंचेऔर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नितिन की यह उपलब्धि पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणा है।वहीं नितिन धीमान ने अपनी सफलता का श्रेयअपने माता-पिता, परिवार, शिक्षकों और प्रशिक्षकों को देते हुए कहा देश सेवा और सीमाओं की रक्षा करना ही उनका सबसे बड़ा कर्तव्य होगा l

कोई टिप्पणी नहीं