हिमाचल पुलिस को बड़ी राहत: अब HRTC बसों में अनिवार्य नहीं होगा ‘HIMBUS’ कार्ड
हिमाचल पुलिस को बड़ी राहत: अब HRTC बसों में अनिवार्य नहीं होगा ‘HIMBUS’ कार्ड
शिमला : गायत्री गर्ग/
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश के पुलिस जवानों के लिए एक बड़ा राहत भरा फैसला लिया है। अब पुलिसकर्मियों को हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बसों में यात्रा करने के लिए ‘HIMBUS’ डिजिटल कार्ड बनवाना अनिवार्य नहीं होगा। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि पुलिस जवान अब अपने विभागीय पहचान पत्र (ID Card) या मैनुअल पास दिखाकर पहले की तरह बसों में निःशुल्क यात्रा कर सकेंगे।
क्यों लिया गया यह फैसला?
मुख्यमंत्री ने इस निर्णय के पीछे तर्क देते हुए कहा कि कॉन्स्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर रैंक तक के पुलिसकर्मी पहले से ही अपने वेतन से एक निर्धारित राशि की कटौती HRTC को प्रति माह देते हैं। ऐसी स्थिति में डिजिटल कार्ड बनवाने के लिए अलग से शुल्क लेना और अतिरिक्त औपचारिकताएं पूरी करना तर्कसंगत नहीं है।
प्रमुख लाभ और प्रभाव:
आवाजाही में सुगमता: ड्यूटी, गश्त या किसी मामले की जांच के दौरान जवानों को अब कार्ड की औपचारिकता में नहीं फंसना पड़ेगा, जिससे उनके काम में तेजी आएगी।
वित्तीय राहत: कार्ड बनवाने के लिए लगने वाले अतिरिक्त शुल्क और समय की बचत होगी।
समय की बचत: बस में यात्रा के दौरान डिजिटल कार्ड के सत्यापन में होने वाली अनावश्यक देरी से भी बचाव होगा।
"पुलिस जवान दिन-रात कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए समर्पित रहते हैं। इस निर्णय से हजारों जवानों को सुविधा होगी और वे बिना किसी अतिरिक्त औपचारिकता के अपनी सेवाएं दे सकेंगे।" — ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुख्यमंत्री
इस फैसले का प्रदेश के हजारों पुलिस कर्मियों ने स्वागत किया है, क्योंकि इससे उनकी फील्ड ड्यूटी के दौरान होने वाली व्यावहारिक समस्याओं का समाधान हो गया है।


कोई टिप्पणी नहीं