यदि रेलवे को कांगड़ा घाटी ट्रैक पर ट्रेन चलाना नॉन प्रॉफिट लगता है इसका टेंडर निकाल कर निजीकरण कर दे जनहित मे
यदि रेलवे को कांगड़ा घाटी ट्रैक पर ट्रेन चलाना नॉन प्रॉफिट लगता है इसका टेंडर निकाल कर निजीकरण कर दे जनहित मे
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर भारत जोड़ो एवं लोकतांत्रिक राष्ट्र निर्माण अभियान की राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य पीसी विश्वकर्मा ने आज एक प्रेस विज्ञाप्ति मे उम्मीद जताते हुए विश्वास व्यक्त किया है कि 26 जनवरी से कांगड़ा घाटी नैरो ट्रैक पर पठानकोट से बैजनाथ तक ट्रेनों की आवाजाही अवश्य शुरू हो जायेगी l इस मामले मे विश्वकर्मा ने उत्तरी भारत रेलवे विभाग के प्रमुख महाप्रबंधक अशोक वर्मा के आश्वासन पर पूरा भरोसा जताया है और कहा कि अशोक कुमार वर्मा भी इस मामले में जनहित में पूरी कोशिश कर रहे है कि जो विश्वास वर्मा ने कांगड़ा घाटी की जनता को दिया है उसे पूरा करने मे कॉफी प्रत्यनशील है और कांगड़ा घाटी के लोगों को यह आस लगी है की जनवरी में ही शायद कांगड़ा घाटी की रेले ट्रेनें चला दी जायेगी l विश्वकर्मा ने कहा कि उन्होंने पिछले दिनों दिल्ली जंतर मंतर पर जो इस मामले में धरना दिया था उसके बाद अशोक वर्मा ने हिमाचल प्रदेश में सोए हुए रेल प्रशासन को धरातल पर लाने का प्रयास करके उनको जागरूक किया हैl अशोक वर्मा के जागरूक होने से नीचला रेल प्रशासन अब इस मामले में धरातल पर जुड़ गया है कि कब पठानकोट जोगिंदर रेल यातायात की सभी गाड़ियां शुरू हो और कब हमें राहत मिले l इसलिए जम्मू डिवीजन के अंतर्गत सभी रेल कर्मचारी व अधिकारी कांगड़ा रेलवैली को सचारु रूप से धरातल पर अम्लीजामा पहनाने के लिए काफी प्रयास कर रहा हैlविश्वकर्मा ने अशोक वर्मा से आग्रह करते हुए कहा यदि रेलवे को कांगड़ा घाटी ट्रैक पर ट्रेन चलाना नॉन प्रॉफिट लगता है तो वे टेंडर निकाल कर इसका निजीकरण कर दे ताकि जनता को ट्रेन सुविधा से वंचित ने किया जाए।


कोई टिप्पणी नहीं