जिला चम्बा में बीते करीब 12 घंटों से बर्फबारी व बारिश का दौर लगातार जारी है जिससे समूचे जिले में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। - Smachar

Header Ads

Breaking News

जिला चम्बा में बीते करीब 12 घंटों से बर्फबारी व बारिश का दौर लगातार जारी है जिससे समूचे जिले में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है।

 जिला चम्बा में बीते करीब 12 घंटों से बर्फबारी व बारिश का दौर लगातार जारी है जिससे समूचे जिले में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। 


चंबा : जितेन्द्र खन्ना /

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुरूप गुरुवार रात को जिले में मौसम के मिजाज बिगड़ा और बारिश व बर्फबारी का दौर आरंभ हुआ जोकि आज भी जारी है। जिले के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी, निचले क्षेत्रों में बारिश व बर्फीली हवाएं चलने से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है। जिला की तमाम ऊंची चोटियों जैसे पांगी, पर्यटन नगरी डलहौजी, डैनकुंड, लक्कड़मंडी, खजियार, जोत, भरमौर, तीसा, सलूणी आदि में ताजा हिमपात हुआ है। जिला मुख्यालय चम्बा सहित उपमंडलीय मुख्यालयों में स्थित बाजारों में सन्नाटा पसर गया है। दुकानदार हीटर व आग सेंककर ग्राहकों का इंतजार करते नजर आ रहे हैं। वहीं, बर्फबारी व बारिश से किसानों व बागवानों के चेहरे भी खिल उठे हैं। शुक्रवार को पर्यटन नगरी डलहौजी और खज्जियार में बर्फ का दीदार करने आए सैलानी काफी उत्साहित नजर आए और बर्फ में उन्होंने जमकर मस्ती की। वहीं, जिले के विभिन्न मार्गों पर वाहनों के पहिए थम गए हैं। लोक निर्माण विभाग द्वारा मार्गों को बहाल करने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। कुछ क्षेत्रों में बिजली बंद होने का भी समाचार है। बिजली बहाली के लिए बिजली बोर्ड के कर्मचारी पूरी मेहनत कर रहे हैं। उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपस्वाल ने बताया कि जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के आदेश जारी किए गए हैं। लोगों से अपील की जा रही है कि इस खराब मौसम में अनावश्यक कार्यों के लिए लोग घरों से बाहर ना निकलें और यदि निकलना पड़े तो ध्यान पूर्वक वाहन चलाएं।

कोई टिप्पणी नहीं