सड़क धंसने कारण फतेहपुर -बडूखर बाया नंगल मार्ग हुआ बंद
सड़क धंसने कारण फतेहपुर -बडूखर बाया नंगल मार्ग हुआ बंद
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
आपको बता दें बीती रात से क्षेत्र में रुक -रुक कर हो रही बारिश कारण फतेहपुर -बडूखर मार्ग का एक हिस्सा धंस गया.
जिस कारण उक्त मार्ग पर बाहनो की आबाजाही रोक दी गई है.
इसी बिषय पर जानकारी देते हुए बिभागीय कनिष्ठ अभियंता गणेश कुमार शर्मा ने बताया उक्त मार्ग पर सुनहारा -पह मोच के मध्यस्थल पर सड़क धंस गई है जिस कारण बाहनो की आबाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई है.
बताया इस दोरान बाहन चालक के लिए फतेहपुर -बडूखर बाया मलहंता व फतेहपुर -बडूखर बाया सुनहारा -खडोण मार्ग बैकल्पिक रहेगा.
कहा बिभाग को जैसे ही सड़क धंसने की जानकारी मिली तुरंत उक्त स्थल पर पहुंच कर बाहनो की आबाजाही के लिए मार्ग को बंद कर दिया गया.


कोई टिप्पणी नहीं