नगर परिषद के प्रशासनिक अधिकारी आर एस वर्मा व नगर परिषद अध्यक्ष ने 5 साल के विकास कार्यों पर खुल कर बोला
नगर परिषद के प्रशासनिक अधिकारी आर एस वर्मा व नगर परिषद अध्यक्ष ने 5 साल के विकास कार्यों पर खुल कर बोला
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर नगर परिषद के 5 साल पूरे होने सोनी पर विकास कार्यों को लेकर नूरपुर नगर परिषद के प्रशासनिक अधिकारी आर एस वर्मा ने एक भेंट वार्ता में बताया कि व्यवस्था परिवर्तन की सरकार ने परिषद में विकास कार्यों में वित्तीय मदद सदा दी है l उन्होंने कहा कि परिषद में विकास कार्य नगर परिषद के पार्षदों की मास्टर प्लानिंग के ऊपर निर्भर करता है जो हाउस की बैठक में वह अपना मास्टर प्लान बार्डो को लिए देते हैं लिए उन्होंने कहा कि डी सी काँगड़ा के माध्यम से विकास कार्यों के लिए जो भी फंड आता है परिषद उसमें देर नहीं लगती l सरकार और राज्य सरकार भी विकास कार्यों के लिए परिषद में पूरी मददगार साबित हुई हैl भारत सरकार की स्वच्छता अभियान योजना को पूरी तरह शहर में लागू किया जाएगाl नूरपुर नगर परिषद अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा उर्फ़ शिवू ने भी अपने 5 साल के विकास कार्यों के बारे में खुलकर बतायाl


कोई टिप्पणी नहीं