नूरपुर के BSF जवान का सैन्य सम्मान के साथ हुआ संस्कार - Smachar

Header Ads

Breaking News

नूरपुर के BSF जवान का सैन्य सम्मान के साथ हुआ संस्कार

ड्यूटी पर तैनात बी एस एफ जवान कुलदीप धीमान के पार्थिव शरीर का सैन्य सम्मान के साथ संस्कार किया गया 

 नूरपुर : विनय महाजन

नूरपुर विधानसभा क्षेत्र मे बेटे की शादी में आने से पहले थम गई देश के सपूत की सांसें और शोक में पूरा गांव डूब गया l दूसरी तरफ परिवार में शादी की तैयारियों का जोर था और बेटे की शादी के सपनों के बीच जिस घर में कुछ ही दिनों में शहनाई बजने वाली थी आज उस घर मे वहीं मातम छा गया है। देश की सरहदों की रक्षा करते-करते एक और वीर सपूत हमसे बिछड़ गया। यह किस्सा प्रदेश के जिला कांगड़ा की विधानसभा नूरपुर के क्षेत्र सुलियाली के वार्ड नंबर एक निवासी कुलदीप धीमान (56) का हृदयगति रुकने से आकस्मिक निधन हो गयाl कुलदीप धीमान राजस्थान के बाड़मेर में सीमा 47 सुरक्षा बल में एएसआई के पद पर तैनात थे। उनकी मृत्यु सिर्फ परिवार के लिए नहीं, बल्कि पूरे इलाके के लिए अपूरणीय क्षति है।प्राप्त जानकारी के अनुसार कुलदीप धीमान अपने बेटे शुभम धीमान की शादी में शामिल होने के लिए घर आने की तैयारी कर ही रहे थे। परिवार में खुशियों का माहौल था और शादी की तैयारियां चल रही थीं। लेकिन ड्यूटी के दौरान उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा और इलाज से पहले ही उनका निधन हो गया। एक पिता जो अपने बेटे की शादी के सबसे खुशी के दिन में शामिल होने के लिए आने ही वाला था कि आज वीर सपूत के रूप में तिरंगे में लिपटकर अपने घर लौटा है तभी स्थानीय लोगों ने नम आंखों से अपने वीर सपूत को श्रद्धांजलि दी।

कुलदीप धीमान का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गयाl सैन्य सलामी, तिरंगे की छाया और नम आंखों के बीच एक सच्चे देशभक्त को पैतृक गांव मे अंतिम विदाई दी गई l देश सेवा में अपने प्राण न्योछावर करने वाले एक अमर वीर की याद में पूरा क्षेत्र भावपूर्ण श्रद्धांजलि दे रहा है।कुलदीप धीमान के पार्थिव शरीर को उनके बेटे शुभम ने मुख्यअग्नि दीl श्रन्दाजली देने वालों मे सरकार व प्रशासन की तरफ से एसडीएम नूरपुर अरुण शर्मा, नूरपुर विधायक रणवीर सिंह निक्का व पूर्व मंत्री राकेश पठानिया व सीमा 47 सुरक्षा बल के जवानो व काँगड़ा से आए बी एस एफ के जवानो ने श्रद्धांजलि अर्पित कीl उधर मुख्यमंत्री सुखविंदर सखू ने भी इस अवसर पर शोक में डूबे परिवार को शोक संदेश काफी दुख प्रकट करते हुए मृतक कुलदीप धीमान की आत्मा की शांति की प्रार्थना भगवान से की l

कोई टिप्पणी नहीं