जम्मू कश्मीर में सेना की गाड़ी 200 फुट गहरी खाई में गिरी, 10 सैनिकों की मौत
जम्मू कश्मीर में सेना की गाड़ी 200 फुट गहरी खाई में गिरी, 10 सैनिकों की मौत
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने हादसे पर दुख जताया. एलजी कार्यालय की ओर से कहा गया- डोडा में एक दुखद सड़क हादसे में हमारे 10 बहादुर भारतीय सेना के जवानों की जान जाने से बहुत दुख हुआ। हम अपने बहादुर सैनिकों की बेहतरीन सेवा और सर्वोच्च बलिदान को हमेशा याद रखेंगे. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. दुख की इस घड़ी में, पूरा देश शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता और समर्थन में खड़ा है। 10 घायल सैनिकों को एयरलिफ्ट करके अस्पताल पहुंचाया गया है. सीनियर अधिकारियों को बेहतरीन इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहा हूं.
हादसा भद्रवाह-चंबा अंतरराज्यीय मार्ग पर खन्नी टॉप के पास हुआ. अधिकारियों ने बताया कि सेना के बुलेटप्रूफ वाहन में कुल 17 जवान सवार थे और यह वाहन ऊंचाई पर स्थित एक चौकी की ओर जा रहा था.चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और वाहन करीब 200 फुट गहरी खाई में जा गिरा. हादसे के तुरंत बाद, सेना और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं. मुश्किल इलाके और खराब मौसम के बावजूद बचाव कार्य शुरू किया. घायल जवानों को मौके पर ही फर्स्ट एड दिया गया और बाद में उन्हें खास मेडिकल इलाज के लिए उधमपुर एयरलिफ्ट किया गया.
केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा, अभी-अभी मैंने डोडा के डीसी, श्री हरविंदर सिंह से बात की. भद्रवाह-चंबा रोड पर सेना के वाहन के दुखद हादसे के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ, जिसमें 10 जवानों की जान चली गई और 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें कमांड हॉस्पिटल उधमपुर में भर्ती कराया गया है. मैंने कमांड हॉस्पिटल के इंचार्ज मेजर जनरल (डॉ) संजय शर्मा से भी बात की है, जो मुझे रेगुलर अपडेट दे रहे हैं. हर संभव मेडिकल मदद दी जा रही है. हमारे बहादुर जवानों के प्रति गहरी श्रद्धा व्यक्त करने के लिए शब्द कम पड़ रहे हैं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.Union Minister Dr Jitendra Singh says, "Just now spoke to DC Doda, Sh Harvinder Singh. Deeply shocked to learn about the tragic accident of an Army vehicle on Bhaderwah - Chamba road, in which 10 Jawans lost their life and another 10 seriously injured, who have been shifted to… pic.twitter.com/9bera3GNmS
— ANI (@ANI) January 22, 2026


कोई टिप्पणी नहीं