संजौली हेलीपोर्ट का दोबारा उद्घाटन कांग्रेस सरकार की सस्ती लोकप्रियता : केशव चौहान - Smachar

Header Ads

Breaking News

संजौली हेलीपोर्ट का दोबारा उद्घाटन कांग्रेस सरकार की सस्ती लोकप्रियता : केशव चौहान

 संजौली हेलीपोर्ट का दोबारा उद्घाटन कांग्रेस सरकार की सस्ती लोकप्रियता : केशव चौहान


1 भाजपा सरकार द्वारा वर्ष 2021 के अंत में शिमला के संजौली हेलीपोर्ट के हुए उद्घाटन एवं शुरू की गई हेलीपोर्ट सेवा का दोबारा उद्घाटन समझ से विपरीत.....

2 कांग्रेस सरकार के नेता एवं अधिकारियों को जानकारी होने के बावजूद पूर्व सरकार की सभी बड़ी योजनाओं के उद्घाटन एवं शुरुआत सस्ती लोकप्रियता का बिंदु.....केशव चौहान 

भारतीय जनता पार्टी जिला शिमला के अध्यक्ष केशव चौहान ने पिछले कल हुए दोबारा हेलीपोर्ट के उद्घाटन एवं सेवाओं को आरंभ करने को कांग्रेस सरकार पर सस्ती लोकप्रियता का उदाहरण बताया है ..केशव चौहान ने कहा कि वर्ष 2021 के अंत में शिमला संजौली हेलीपोर्ट की सारी सेवाएं एवं अन्य सभी बिंदु पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में आरम्भ की जा चुका थी जिसका कांग्रेस सरकार आते ही सेवाओं एम् हेलीपोर्ट के लिए भाजपा सरकार द्वारा सारे मापदंड एवं समयसारणी बंद की गई ..और लगभग 4 वर्षों का कांग्रेस का कार्यकाल पूरा होने पर सेवाओं को दोबारा स्वयं बंद एवं स्वयं आरम्भ करने की प्रक्रिया को अंजाम दिया जा रहा है ..भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई हेलीपोर्ट सेवाओं के साक्षी उस वक्त के जिला के अधिकारी एवं स्थानीय जनता है ...संजौली ढली टनल, आईजीएमसी का नया ब्लॉक, चमयाना सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल की शुरुआत ,संजौली हेलीपोर्ट , शिमला सचिवालय की नया निर्माण कार्य भाजपा सरकार मै पूर्ण हो चुका था ...कांग्रेस सरकार समय एवं पैसों की बरबादी करके दोबारा पूर्व कार्य को शुरू कर रही है ....जिसका बड़ा उदाहरण स्वास्थ्य केंद्र है जिसमें आईजीएमसी और चमियाना हॉस्पिटल की स्वास्थ्य सेवाओं की दयनीय हालत आम जनता साक्षी बनकर सरकार के खिलाफ आवाज उठाने पर उतारू है....साथ ही केशव चौहान ने सांसद कंगना रनौत द्वारा मंडी आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए 1240.53 करोड़ की राशि को स्वीकृत करवाने के लिए सराहनीय कार्य करार दिया है

केशव चौहान 

जिलाध्यक्ष भाजपा शिमला 

9418036000

कोई टिप्पणी नहीं