युवा नागरिकों ने कायम की ईमानदारी की मिसाल
युवा नागरिकों ने कायम की ईमानदारी की मिसाल
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर प्रदेश के जिला काँगड़ा के नूरपुर शहर के अक्षय कुमार पुत्र पूर्ण चंद निवासी वार्ड न0 07 न्याजपुर तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा हि0 प्र0 उम्र 33 साल मो0 न0 8219887448 व उसके दोस्त साजन मेहरा ने स्वयं हाजिर थाना मे आकर सूचना दी कि न्याजपुर एस आई बी एटीएम मे इनसे पहले एक बुजुर्ग व्यक्ति पैसे निकाल रहे थे तथा उक्त बुजुर्ग व्यक्ति के एटीएम से बाहर जाने के थोड़ी देर बाद 10,000/- रु0 एटीएम मशीन से बाहर आ गए तथा इन दोनों ने बाहर निकलकर बुजुर्ग व्यक्ति की काफी तलाश की लेकिन वह बुजुर्ग व्यक्ति उन्हें कहीं नही मिले । इसके उपरांत अक्षय कुमार व उसके दोस्त साजन मैहरा ने तुंरत पुलिस थाना नूरपुर में आकर उपरोक्त घटना व 10,000/- रु0 उसके पास होने के बारे में बतलाया जिस पर पुलिस थाना प्रभारी सुरेंद्र धीमान नूरपुर ने उपरोक्त घटना की छानबीन के लिए पुलिस टीम को तुरंत भारतीय स्टेट बैंक नूरपुर में भेजकर बुजुर्ग व्यक्ति के बारे में छानबीन करवाई । छानबीन करने पर उक्त बुजुर्ग व्यक्ति का नाम अशोक कुमार पुत्र श्री केहर चंद निवासी भाली डा0 भाली त0 ज्वाली जिला कांगड़ा उम्र 63 साल मो0 न0 9418253481 मालूम हुआl बुजुर्ग व्यक्ति के 10000/- रुपये उन्हें वापिस लौटा दिए गए । अक्षय कुमार व साजन मैहरा ने एक जिम्मेवार नागरिक बनकर ईमानदारी की मिसाल पेश की है । नूरपुर पुलिस उपरोक्त दोनों युवा नागरिकों की ईमानदारी की सराहना करती है ।


कोई टिप्पणी नहीं