बैजनाथ मंदिर ट्रस्ट की बैठक आयोजित, विकास कार्यों एवं शिवरात्रि मेला तैयारियों पर हुई विस्तृत चर्चा - Smachar

Header Ads

Breaking News

बैजनाथ मंदिर ट्रस्ट की बैठक आयोजित, विकास कार्यों एवं शिवरात्रि मेला तैयारियों पर हुई विस्तृत चर्चा

बैजनाथ मंदिर ट्रस्ट की बैठक आयोजित, विकास कार्यों एवं शिवरात्रि मेला तैयारियों पर हुई विस्तृत चर्चा

बैजनाथ : उपमंडलाधिकारी बैजनाथ एवं सहायक आयुक्त बैजनाथ मंदिर संकल्प गौतम की अध्यक्षता में बैजनाथ मंदिर ट्रस्ट की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मंदिर ट्रस्ट से जुड़े वित्तीय, विकासात्मक एवं प्रशासनिक विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक के दौरान गत वर्ष में किए गए आय–व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया जिस पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। साथ ही आगामी वित्तीय वर्ष में प्रस्तावित कार्यों एवं योजनाओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

हिमाचल सरकार की अनुशंसा के अनुरूप आगामी वर्ष में खीरगंगा घाट के जीर्णोद्धार कार्य को प्राथमिकता के आधार पर किए जाने का निर्णय लिया गया। इसके अंतर्गत घाट की सीढ़ियों पर कैनोपी लगाने, श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आवश्यक सुधार कार्य तथा मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण के कार्य शामिल हैं।

बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि मंदिर न्यास सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए ऐसे बच्चों की पहचान करेगा जो सीमित संसाधनों अथवा आर्थिक कमजोरी के कारण हिमाचल प्रदेश सरकार की अन्य शैक्षणिक योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। ऐसे पात्र बच्चों को मंदिर ट्रस्ट द्वारा उच्च शिक्षा एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु आवश्यक आर्थिक एवं अन्य सहयोग प्रदान किया जाएगा।

बैठक में मंदिर न्यास की गौशाला में गायों की संख्या बढ़ाने, उनके रखरखाव एवं चारे की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने पर भी विशेष बल दिया गया।

इसके अतिरिक्त आगामी शिवरात्रि महोत्सव को भव्य एवं सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित करने को लेकर भी कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में निर्णय लिया गया कि शिवरात्रि के अवसर पर मंदिर परिसर एवं बाजार क्षेत्र की आकर्षक विद्युत सजावट की जाएगी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भंडारों के आयोजन को सुव्यवस्थित करने, स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने पर चर्चा की गई।

इसके साथ ही मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, पार्किंग व्यवस्था, अस्थायी शौचालयों की स्थापना तथा प्राथमिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं धार्मिक आयोजनों को मर्यादित एवं परंपरागत स्वरूप में आयोजित करने पर भी सहमति बनी।

बैठक की कार्यवाही का संचालन मंदिर अधिकारी एवं तहसीलदार बैजनाथ रमन ठाकुर ने किया। इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट के सदस्य एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं