बाल्ट–डहणू में तेंदुए की बढ़ती चहलकदमी से दहशत, ग्रामीणों का घरों से निकलना हुआ मुश्किल - Smachar

Header Ads

Breaking News

बाल्ट–डहणू में तेंदुए की बढ़ती चहलकदमी से दहशत, ग्रामीणों का घरों से निकलना हुआ मुश्किल

 बाल्ट–डहणू में तेंदुए की बढ़ती चहलकदमी से दहशत, ग्रामीणों का घरों से निकलना हुआ मुश्किल


रिवालसर : अजय सूर्या /

बल्ह क्षेत्र की बाल्ट व डहणू पंचायतों में तेंदुए की दिनदहाड़े लगातार बढ़ रही चहलकदमी से ग्रामीणों में भारी दहशत का माहौल बना हुआ है। पिछले एक सप्ताह से तेंदुए की आवाजाही बढ़ने के कारण लोगों का घरों से बाहर निकलना दूभर हो गया है, वहीं बच्चों और पशुपालकों की सुरक्षा को लेकर चिंता गहराती जा रही है।

ग्रामीणों के अनुसार बाल्ट पंचायत के बाग व रठौल तथा डहणू पंचायत के बन्गोट, गांव डहणू और सिहल क्षेत्रों में तेंदुए की चहलकदमी बार-बार देखी जा रही है। बताया जा रहा है कि शाम ढलते ही तेंदुआ जंगल से निकलकर रिहायशी इलाकों में दस्तक देने लगता है। तेंदुए की मौजूदगी से संबंधित वीडियो भी स्थानीय लोगों द्वारा बनाए गए हैं, जो क्षेत्र में तेजी से वायरल हो रहे हैं।

तेंदुए की बढ़ती गतिविधियों के चलते लोगों को शाम के समय गऊशालाओं में जाना और बच्चों को घर से बाहर भेजना मुश्किल हो गया है। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में एक नहीं बल्कि एक से अधिक तेंदुए हो सकते हैं, क्योंकि अलग-अलग स्थानों पर एक ही समय पर तेंदुए देखे जाने की जानकारी सामने आई है।

किसी भी संभावित हिंसक घटना से पहले तेंदुए को पकड़ने की मांग जोर पकड़ने लगी है। बाल्ट पंचायत के कार्यवाहक प्रधान संजय सुरेहली और डहणू पंचायत के उपप्रधान देवेंद्र ठाकुर ने बताया कि तेंदुए की चहलकदमी से क्षेत्र के लोग भयभीत हैं और वन विभाग से शीघ्र पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने की मांग की गई है।

गुरुवार को वन विभाग की वन खंड अधिकारी सुमिता की अगुवाई में विभागीय टीम ने बन्गोट, बाग और रठौल क्षेत्रों का दौरा कर उन स्थानों का निरीक्षण किया, जहां हाल के दिनों में तेंदुआ देखे जाने की सूचना मिली थी। इस दौरान स्थानीय लोगों से भी जानकारी ली गई।

वन खंड अधिकारी सुमिता ने बताया कि क्षेत्र में रात के समय गश्त (पैट्रोलिंग) की जाएगी। यह भी पता लगाया जाएगा कि तेंदुआ एक है या एक से अधिक हैं। स्थिति का आकलन करने के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं