एचपीटीडीसी के स्थानीय होटलों, ईसीएचएस और नशा मुक्ति केंद्र में भी उपलब्ध करवाएं पंचकर्म सुविधाएं: हेमराज बैरवा
एचपीटीडीसी के स्थानीय होटलों, ईसीएचएस और नशा मुक्ति केंद्र में भी उपलब्ध करवाएं पंचकर्म सुविधाएं: हेमराज बैरवा
आयुर्वेदिक सेवाओं के उन्नयन को लेकर आरकेएस बैठक आयोजित, कई प्रस्ताव स्वीकृत
धर्मशाला, जिला आयुर्वेदिक अस्पताल धर्मशाला की रोगी कल्याण समिति (आरकेएस) की गवर्निंग बाॅडी की बैठक आज उपायुक्त कांगड़ा एवं अध्यक्ष आरकेएस हेमराज बैरवा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में आयुष विभाग, जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी तथा आरकेएस के सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में 16 जनवरी 2024 को आयोजित शासकीय समिति की पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों पर हुई कार्रवाई पर चर्चा की गई। समिति द्वारा वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 के आय-व्यय विवरण पर विचार-विमर्श कर उसे सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। इसके अतिरिक्त वर्ष 2025-26 के लिए अनुमानित व्यय 12 लाख 5 हजार को भी स्वीकृति प्रदान की गई। गवर्निंग बाॅडी द्वारा अस्पताल में रखरखाव से संबंधित विभिन्न आवश्यक कार्यों को करवाने की भी स्वीकृति प्रदान की गई।
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने एचपीटीडीसी के स्थानीय होटलों के साथ आपसी सहयोग स्थापित कर पंचकर्म सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही ईसीएचएस लाभार्थियों को पंचकर्म एवं आयुष सेवाएं प्रदान करने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने प्रयास भवन, धर्मशाला स्थित नशा मुक्ति केंद्र में उपचाराधीन व्यक्तियों को पंचकर्म सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए संबंधित विभागों के बीच प्रभावी समन्वय स्थापित करने पर बल दिया। इसके साथ ही चिकित्सालय में संचालित मेडिकल स्टोर की की टेंडर प्रक्रिया को 31 मार्च 2026 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने चिकित्सालय के नए भवन के निर्माण कार्य को शीघ्र आरंभ करने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए। उपायुक्त ने कहा कि आयुर्वेदिक सेवाओं को और अधिक सृदृढ़, बनाने के लिए समन्वित प्रयास आवश्यक हैं।
बैठक में ओएसडी आयुष डाॅ. सुनीत पठानिया, डिप्टी डायरेक्टर (कांगड़ा जोन) डाॅ. पूनम जरेट, जिला आयुष अधिकारी कांगड़ा डाॅ. बृज नंदन, प्रभारी जिला आयुर्वेदिक अस्पताल डाॅ. शिखा शर्मा, सीएमओ कांगड़ा डाॅ. विवेक करोल, व्यापार मंडल अध्यक्ष अनुज कश्यप, रमेश धीमान (एसडीओ, स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड), ओपी शर्मा, अजय संध्या, जिला कल्याण अधिकारी साहिल मांडला, पीओ डीआरडीए भानु प्रताप सिंह, डीपीओ अशोक कुमार शर्मा, डाॅ. आशीष राणा, इंजीनियर संदीप गुलेरिया, नवीन कुमार शर्मा, नंदिनी सहित अन्य अधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं