विधायक मलेंद्र राजन ने सुनी जनसमस्याएं, विकास कार्यों व जिलास्तरीय काठगढ़ मेले को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश
विधायक मलेंद्र राजन ने सुनी जनसमस्याएं, विकास कार्यों व जिलास्तरीय काठगढ़ मेले को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर प्रदेश की इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मलेंद्र राजन ने फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में आम जनता की समस्याएं सुनीं। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने पेयजल, सड़क, बिजली, स्वास्थ्य व अन्य मूलभूत सुविधाओं से संबंधित समस्याएं विधायक के समक्ष रखीं। विधायक ने समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इसके उपरांत विधायक ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की, जिसमें विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों एवं आगामी प्रस्तावित योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए विधायक ने कार्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में सड़कों के निर्माण व मरम्मत, पेयजल योजनाओं की स्थिति, विद्युत आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाओं की आधारभूत सुविधाओं सहित अन्य विकास कार्यों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। इसके अलावा विधायक ने शिव मंदिर काठगढ़ में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय मेले को लेकर मेला समिति सदस्यों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने मेले के दौरान साफ-सफाई, पेयजल, स्वास्थ्य सेवाएं, यातायात प्रबंधन, बिजली व्यवस्था एवं सुरक्षा को लेकर विशेष दिशा-निर्देश जारी किए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। विधायक ने प्रशासन एवं मेला समिति को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर, बीडीओ सुदर्शन सिंह,जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता आनंद बलोरिया, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता विनय मेहरा, विद्युत विभाग के एसडीओ विपिन, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ हरीश ठाकुर, थाना प्रभारी डमटाल विशाल राठौर, थाना प्रभारी इंदौरा आशीष पठानिया,मंदिर कमेटी प्रधान ओम प्रकाश कटोच,सदस्य कुलबीर चंबियाल,सतीश कटोच,राणा प्रताप,बलबीर,विजय कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं