ब्राह्मण प्रतिनिधि सभा चंबा में हर्षोल्लास से मनाया गया बसंत पंचमी महोत्सव - Smachar

Header Ads

Breaking News

ब्राह्मण प्रतिनिधि सभा चंबा में हर्षोल्लास से मनाया गया बसंत पंचमी महोत्सव

ब्राह्मण प्रतिनिधि सभा चंबा में हर्षोल्लास से मनाया गया बसंत पंचमी महोत्सव


आज दिनांक 23 जनवरी 2026 को ब्राह्मण प्रतिनिधि सभा चंबा के मुख्यालय में बसंत पंचमी का पावन उत्सव बड़े हर्षोल्लास और धार्मिक श्रद्धा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः काल हवन–यज्ञ से हुआ, जिसमें सभा के सदस्यों एवं श्रद्धालुओं ने आहुति डालकर सुख, शांति और विद्या की देवी मां सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त किया।

सांयकाल 4:00 बजे से 6:00 बजे तक विशेष संस्कृत गायन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर चंबा शहर के अनेक स्त्री-पुरुष एवं बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

कार्यक्रम के दौरान बसंत पंचमी महोत्सव के महत्व पर विद्वानों द्वारा प्रेरणादायक व्याख्यान भी प्रस्तुत किए गए। साथ ही प्रसिद्ध गायकों द्वारा चंबा की प्राचीन सांस्कृतिक परंपरा से जुड़े बसंत पंचमी के पारंपरिक संस्कृत गीत प्रस्तुत किए गए, जिनमें —

“सुदामा मंदिर देख डरे” तथा

“सुहागन आज बसंत बनाए हो”

जैसे लोकप्रसिद्ध गायन शामिल रहे। इन प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया।

कार्यक्रम के अंत में सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। इसी के साथ यह धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

ब्राह्मण प्रतिनिधि सभा चंबा ने इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी श्रद्धालुओं, कलाकारों एवं उपस्थित जनसमुदाय का आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं