मतदान विषय पर भाषण प्रतियोगिता का कार्यक्रम आयोजित किया गया
मतदान विषय पर भाषण प्रतियोगिता का कार्यक्रम आयोजित किया गया
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर प्रदेश के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला इंदौरा में स्कूली छात्रों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अंतर्गत मतदाता शपथ इलेक्शन कानून इंदौरा रॉबिन धीमान, प्रवक्ता द्वारा करवाई गई।
मतदाता शपथ समारोह कार्यक्रम के अलावा मतदान विषय पर भाषण प्रतियोगिता तथा बच्चों द्वारा पोस्टर बनाकर भी प्रदर्शित किए गए। इस अवसर पर विद्यालय के कार्यवाहक सतिंदर पाल, प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा बलकार सिंह. रमा.रेखा मीनाक्षी , पूनम आदि विद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा। इस मामले मे पत्रकारों को जानकारी देते हुए सोशल मीडिया प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के दिशा निर्देशों पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन शैक्षिक संस्थानों में आज आयोजित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत शिक्षा खंड इंदौरा के सभी स्कूलों में मतदाता दिवस के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं।


कोई टिप्पणी नहीं