राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर उपमंडल पालमपुर में कार्यक्रम आयोजित - Smachar

Header Ads

Breaking News

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर उपमंडल पालमपुर में कार्यक्रम आयोजित

लोकतंत्र को और सुदृढ़ बनाने के लिए मताधिकार का महत्व समझना जरूरी - नेत्रा मेती

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर उपमंडल पालमपुर में कार्यक्रम आयोजित

पालमपुर : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रविवार को एसडीएम पालमपुर नेत्रा मेती की अध्यक्षता में उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पालमपुर के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम मे एसडीएम ने मतदान के महत्व के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि हमारा मताधिकार हमारी सबसे बड़ी ताकत है और लोकतंत्र को और सुदृढ़ बनाने के लिए हमें मताधिकार के महत्व को समझना बेहद जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि हर वर्ष 25 जनवरी को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उद्देश्य मतदाताओं को उनके मताधिकार के महत्व को लेकर जागरूक करना है ताकि वे भारत जैसे बड़े लोकतांत्रिक देश की समूची लोकतांत्रिक व्यवस्था को और सुदृढ़ करने में अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता निभाने के प्रति सजग रहें।  

उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य दर्ज करवाएं ताकि वे मतदान और मताधिकार की व्यवस्था का हिस्सा बन सकें। नेत्रा मेती ने सभी को हिमाचल के पूर्ण राज्यत्व दिवस की भी शुभकामनायें दी, और अपने राज्य और देश के विकास मे अपना पूर्ण योगदान देने के लिए प्रेरित किया।

इस दौरान उन्होंने उपस्थित छात्राओं और गणमान्य को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ भी दिलवाई।कार्यक्रम के दौरान नारा लेखन, चित्रकला और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पालमपुर रितु जम्वाल, निर्वाचन कानूनगो अनीश धीमान सहित संबंधित क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारी, स्कूल के अध्यापक और छात्राएं मौजूद रही।


कोई टिप्पणी नहीं