ब्राह्मण सभा नूरपुर का 45 वां स्थापना दिवस मनाया गया कार्यलय नूरपुर मे
ब्राह्मण सभा नूरपुर का 45 वां स्थापना दिवस मनाया गया कार्यलय नूरपुर मे
नूरपुर से विनय महाजन /
नूरपुर ब्राह्मण सभा नूरपुर (पंजीकृत)काआज 45वां स्थापना दिवस नूरपुर कार्यालय में सादगीपूर्ण ढंग से मनाया गया। इस समारोह की शुभारंभ विश्व-कल्याण हेतु शांति हवन से की गई। भगवान श्री परशुराम जी महाराज के प्रति अपनी आस्था रखते हुए सभा की मुख्य कार्यकारिणी व सभी सदस्यों द्वारा पूर्णाहुति के साथ शांति हवन करवाया गया। इसके पश्चात सभा के बुद्धिजीवी वर्ग के माध्यम से विभिन्न विषयों को लेकर विचार रखे गए। सभा की कार्यकारिणी के मुख्य सदस्यों ने सभा द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला, जिसमें प्रतिभा सम्मान, समाज के मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान, आर्थिक सहयोग व अन्य के विषय में जानकारी प्रदान की गई। सभा के माध्यम से प्रभारी अधिवक्ता नरेश कुमार शर्मा द्वारा यह घोषणा भी की गई कि आगामी फरवरी माह में सभा की कार्यकारिणी हेतु चुनाव प्रक्रिया भी संपन्न करवाई जायेगी, जिसके लिए यदि सभा का कोई सदस्य नामांकन अथवा आवेदन करवाना चाहे तो सभा के वर्तमान प्रधान इंद्र शर्मा जी के पास 07 फरवरी से 15 फरवरी तक अपना आवेदन जमा करवा सकता है। सभा के इस संक्षिप्त कार्यक्रम का समापन चाय-पान के साथ किया गया। कार्यक्रम में प्रधान इंद्र पाल शर्मा, महासचिव राजेंद्र मोहन शर्मा, कोषाध्यक्ष राजिंद्र दत्ता, मनमोहन शर्मा, सुरेंद्र मोहन शर्मा, सुदर्शन शर्मा, कमल शर्मा, मनोहर शर्मा, अशोक शर्मा, संजय पंजोलिया, अतुल सूदन, कृष्ण शर्मा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं