रैहन में नेता सुभाष चंद्र बोस को किया गया नमन,
रैहन में नेता सुभाष चंद्र बोस को किया गया नमन,
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
जन जागृति सेवा संगठन रैहन ने रविवार को राजकीय कन्या बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रैहन में नेता सुभाष चंद्र बोस की जयंती धूमधाम से मनाई.
जिस दोरान सीमा सुरक्षा बल से बतौर आईजी रिटायर हुए गंगथ निबासी रमेश सिंह ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की.
कार्यक्रम दोरान सर्वप्रथम नेता सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया.
तो वहीं इस दोरान भिन्न -भिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन करवाया गया.
जिसमे दौड़ प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण का केंद्र रही..
इसी दोरान सीनियर सिटीजन की भी दौड़ प्रतियोगिता हुई जोकि काफ़ी रोमांचित रही.
वहीं अपने संबोधन में मुख्यतिथि ने कहा नेता सुभाष चंद्र बोस आजादी के मुख्य सूत्रधार रहे हैं.
उन्ही की बदौलत हम लोग आज आजादी की हबा में सांस ले रहे हैं.
कहा बड़े खेद का बिषय है कि इतिहास में जो स्थान नेता जी को मिलना चाहिए था वह नहीं मिल पाया है.
उन्होने खास कर युवाओं से आहबान किया कि वह नेता जी द्वारा बताए मार्ग पर चलकर अपने देश व समाज को मजबूत बनाये.
इस मौक़े जन जागृति सेवा संगठन की तरफ से प्रेम. सिंह चौहान, धर्मवीर कपूर, सोम राज गर्ग, साली ग्राम,रविंद्र सिंह, कुलवीर सिंह,ठाकुर वीर सिंह सहित अन्य गणमान्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे.


कोई टिप्पणी नहीं