नूरपुर पुलिस की अवैध खनन माफिया के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी-02 टिप्पर व 04 ट्रैक्टर को माईनिंग एक्ट के अन्तर्गत किया जब्त - Smachar

Header Ads

Breaking News

नूरपुर पुलिस की अवैध खनन माफिया के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी-02 टिप्पर व 04 ट्रैक्टर को माईनिंग एक्ट के अन्तर्गत किया जब्त

 नूरपुर पुलिस की अवैध खनन माफिया के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी-02 टिप्पर व 04 ट्रैक्टर को माईनिंग एक्ट के अन्तर्गत किया जब्त


नूरपुर : विनय महाजन /

पुलिस जिला नुरपूर द्वारा अवैध खनन के खिलाफ चलाये गये अभियान को लगातार जारी रखते हुए दिनांक दो दिन मे पुलिस थाना इन्दौरा के अन्तर्गत टाण्डा मोड मण्ड क्षेत्र पुलिस थाना नूरपुर व डमटाल के अन्तर्गत अवैध खनन माफिया पर कार्यवाही करते हुए 02 टिप्पर व 04 ट्रैक्टर को जब्त किया गया है । जब्त किए गए सभी 06 वाहनों को माईनिंग एक्ट के तहत चालान करके आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्यवाही हेतू चालानों को माननीय अदालत में भेजा जा रहा है । भविष्य में भी जिला पुलिस नूरपुर का अवैध खनन के खिलाफ अभियान जारी रहेगा ।

कोई टिप्पणी नहीं