अंजुमन इस्लामिया चंबा व अमनदीप अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित
अंजुमन इस्लामिया चंबा व अमनदीप अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित
चंबा : जितेन्द्र खन्ना /
अंजुमन इस्लामिया चंबा द्वारा अमनदीप अस्पताल के साथ मिलकर एक चिकित्सा शिविर का आयोजन राजपुरा दरगाह दाता जमाल शाह राजपुरा में किया गया। इस शिविर में डॉ साहिल रोमित्रा, डॉ सैयद मुशफ़िक, डॉ सूरज, और डॉ अंगद सिंह
ने अपनी सेवाएं प्रदान की और लोगों की जाँच, मुफ्त टेस्ट, और दवाइयां वितरित की गईं।
इस अवसर पर विधायक नीरज नैय्यर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि डॉ विजय कुमार थापा , डॉ इसरार शाह , शाकिर अली शाह (अध्यक्ष, युवा कांग्रेस चंबा), अब्बास अली शाह , फैसल अली शाह , साजिद ख़ान (कोविन शेख), फ़ैसल अली शाह, दीक्षा मेहरा , और प्रयास एक ज़िर्या की सारी टीम विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं