सैंट रुद्राक्ष कॉन्वेंट स्कूल खब्बल - कथोली के बच्चों ने 18वां वार्षिक पारितोषिक समारोह में मचाया धमाल - Smachar

Header Ads

Breaking News

सैंट रुद्राक्ष कॉन्वेंट स्कूल खब्बल - कथोली के बच्चों ने 18वां वार्षिक पारितोषिक समारोह में मचाया धमाल

सैंट रुद्राक्ष कॉन्वेंट स्कूल खब्बल - कथोली के बच्चों ने 18वां वार्षिक पारितोषिक समारोह में मचाया धमाल


नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /

सैंट रुद्राक्ष कॉन्वेंट स्कूल खब्बल - कथोली में आज शुक्रवार को 18वां वार्षिक पारितोषिक समारोह मनाया गया । इस मौके पर  रवि कुमार अतिरिक्त जिला आर्टोनी सिविल कोर्ट ज्वाली तथा  उदय वीर पठानियां ब्लैक एंड व्हाइट ब्राॅडकास्टर मुख्य अतिथि रहे । स्कूल प्रबंधन स्वर्ण सिंह राजपूत और प्रधानाचार्या  मोनिका राणा जी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।18वें वार्षिक पारितोषिक समारोह का शुभारंभ स्कूल प्रबंधन  स्वर्ण सिंह राजपूत तथा स्कूल प्रधानाचार्या  मोनिका राणा ने मां सरस्वती के चित्र के आगे ज्योति प्रज्ज्वलित कर किया । छात्रों ने गणेश वंदना तथा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी । छात्र - छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिन्होंने वहां उपस्थित सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्र - छात्रों ने मनमोहक नृत्य , हास्य नाटक तथा विभिन्न थीमों पर आर्कषक प्रस्तुतियां दी । रुद्राक्ष फूलवारी के नन्हें - मुन्ने होनहारों ने अपने मनमोहक नृत्य एवं कविताओं से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।

     इस अवसर पर  ब्यासा देवी  ने अपने पति स्वर्गीय सूबेदार रणजीत सिंह  की याद में 40 सोलर लाइटें अपने गांव के लिए दान करीं साथ ही हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्कूल द्वारा चार जरुरतमंद परिवारों की बेटियों को 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना' के तहत सिलाई मशीनें भेंट की ।

कोई टिप्पणी नहीं