77 वें गणतंत्र दिवस का आयोजन मेहर चंद महाजन डीएवी पब्लिक स्कूल बाघनी मेंआयोजित
77 वें गणतंत्र दिवस का आयोजन मेहर चंद महाजन डीएवी पब्लिक स्कूल बाघनी मेंआयोजित
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर मेहर चंद महाजन डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, बाघनी (नूरपुर) में आज 77वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया l इस अवसर पर मेहर चंद महाजन डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल बाघनी मे देशभक्ति के वातावरण में77 वें गणतंत्र दिवस को मनाया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य एम. आर. राणा द्वारा ध्वजारोहण के साथ किया गया। इसके पश्चात राष्ट्रगान गाया गया।इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापकगण एवं छात्र-छात्राएँ उत्साहपूर्वक समारोह में शामिल रहे। विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत, कविताएँ एवं भाषण प्रस्तुत किए गए, जिससे वातावरण देशप्रेम से ओत-प्रोत हो गयाl इस अवसर पर प्रधानाचार्य एम. आर. राणा ने अपने संबोधन में भारतीय संविधान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को एक जिम्मेदार एवं कर्तव्यनिष्ठ नागरिक बनने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के अंत में सभी ने देश की एकता, अखंडता एवं लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा का संकल्प लिया। कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।


कोई टिप्पणी नहीं