ठाकुरद्बारा निवासी पुलिस जवान को उत्तम जीवन रक्षा पदक से गृह मंत्रालय द्वारा किया गया सम्मानित, SP नूरपूर ने दी जानकारी - Smachar

Header Ads

Breaking News

ठाकुरद्बारा निवासी पुलिस जवान को उत्तम जीवन रक्षा पदक से गृह मंत्रालय द्वारा किया गया सम्मानित, SP नूरपूर ने दी जानकारी

ठाकुरद्बारा निवासी पुलिस जवान को उत्तम जीवन रक्षा पदक से गृह मंत्रालय द्वारा किया गया सम्मानित, SP नूरपूर ने दी जानकारी


फतेहपुर वलजीत ठाकुर


आपको बता दें तहसील इंदौरा के कस्बा ठाकुरद्बारा निवासी एक पुलिस के जवान को गृह मंत्रालय द्वारा उत्तम जीवन रक्षा पदक से सम्मानित किया गया है ।

जिस पर जिला पुलिस नूरपूर ने सम्मानित हुए जवान को शुभकामनाएं दी है ।

इस बारे शुक्रबार को प्रेस रिलीज जारी कर SP नूरपुर अशोक रत्न ने बताया उक्त जबान नरेश कुमार ने बीते बर्ष 18 जून 2023 को पौंग डैम के बाथू की लड़ी क्षेत्र में अपने अदम्य साहस से 3 युबको को डूबने से बचाया था ।

बताया गत 18 जून 2023 को उक्त जबान अपने परिबार के साथ बाथू की लड़ी क्षेत्र में गया हुआ था ।

कि इस दौरान 5 युबक़ पानी में नहाते -नहाते डूबने लगे ।

जिस पर शोर सुनकर उक्त जबान ने अदम्य साहस दिखाते हुए 3 युबको को डूबने से बचा लिया था । जिस पर बीते कल उक्त जबान को गृह मंत्रालय द्बारा उत्तम जीबन रक्षा पदक से सम्मानित किया गया है ।

जिस पर नूरपूर पुलिस के सभी अधिकारी ब कर्मचारी उक्त जबान के अदम्य साहस को सैल्यूट करते हुए शुभकामनाएं देते हैं ।

बताया उक्त जबान का अदम्य साहस अन्य पुलिस जबानो के लिए भी प्रेरणा बनकर रहेगा ।

बताया आजकल उक्त जबान चंडीगढ़ में नैशनल इन्वेस्टिगेशन एजैंसी में बतौर सहायक उपनिरीक्षक के पद पर तैनात है ।

कोई टिप्पणी नहीं