एक भारत श्रेष्ठ भारत ( समग्र शिक्षा) - Smachar

Header Ads

Breaking News

एक भारत श्रेष्ठ भारत ( समग्र शिक्षा)

 एक भारत श्रेष्ठ भारत ( समग्र शिक्षा)


 चंबा : जितेन्द्र खन्ना / आज दिनांक 27 जनवरी 2024 को जिला चंबा के 18 बच्चे एक कार्यक्रम एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत अध्यापकों व बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आदान-प्रदान करना व एक राज्य की संस्कृति को समझना व अपने राज्य की सांस्कृतिक कार्यक्रमों को दिखाकर कुछ सीखना व सिखाना इस कार्यक्रम के अंतर्गत हिमाचल के 240 बच्चे इसमें भाग ले रहे हैं जिसमें 116 बच्चे पहले ग्रुप में 6 जिलों से हिमाचल से केरल के लिए रवाना हुए हैं और आज 27 जनवरी से लेकर 4 फरवरी तक दूसरा ग्रुप जिसमें अन्य 6 जिलों के बच्चे चंबा ,कांगड़ा ,मंडी हमीरपुर, बिलासपुर व ऊना के लगभग 124 बच्चे और 11 अध्यापक जिसमे जिला चंबा से दीपक कुमार व श्रीमती राजकुमारी जी कांगड़ा से श्री अजीत कुमार शिमला से श्री रविंद्र सिंह राठौड़ कुल्लू से श्री अमरचंद जी हमीरपुर से एकता दीवान व श्री संतोष कुमार जी बिलासपुर से श्री सुनील कुमार मंडी से श्रीमती श्वेता शर्मा व श्री राजेश नंदा ऊना से श्री राकेश कुमार वह प्रबंधक सदस्य हिमाचल प्रदेश भी साथ में जाएंगे यह सभी बच्चे हिमाचल प्रदेश के मेधावी छात्र हैं जिनका मेरिट सूची में नाम है और कुछ बच्चे एनसीसी के और कुछ एन एस एस के जिला और प्रदेश के बेहतर छात्र व छात्राएं हैं इन सब बच्चों को हिमाचल प्रदेश के शिक्षा विभाग समग्र शिक्षा ने एक सुनहरा यादगार अवसर दिया है जिसमें इन बच्चों का सारा खर्च समग्र शिक्षा बहन करेगी इनके साथ कुछ 20-22 अध्यापक एस्कॉर्ट के रूप में इनके साथ रहेंगे इनको भी सरकार ने खास तौर पर उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर चुना है इन सब अध्यापकों के आने जाने और रहने का सारा खर्च समग्र शिक्षा वहन करेगी lकार्यक्रम के अंतर्गत बच्चे बहुत कुछ केरल राज्य से सीख कर आएंगे और उन्हें भी अपने राज्य के बारे में बहुत कुछ बताकर आएंगे इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों में उत्साह बढ़ता है और यह कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बहुत जरूरी है और इससे बाकी बच्चे भी प्रेरणा लेकर शिक्षा के क्षेत्र व अन्य क्षेत्रों में व भिन्न-भिन्न प्रकार की गतिविधियों में अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश में तत्पर रहेंगे lइस कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी जिलों से जिला के कोऑर्डिनेटर साहिबान (एक भारत श्रेष्ठ भारत) समग्र शिक्षा,ने अपना भरसक प्रयास किया है हमारे जिला चंबा से श्रीमती बिम्मी सूर्या कोऑर्डिनेटर एक भारत श्रेष्ठ भारत (समग्र शिक्षा)ने भी इस कार्यक्रम को करवाने में सराहनीय योगदान दिया है इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने के लिए राज्य स्तर से स्टेट कोऑर्डिनेटर एक भारत श्रेष्ठ भारत (समग्र शिक्षा)श्रीमती वर्षा सूद जी व डॉक्टर सुरेश ठाकुर जी ओर इस यात्रा के प्रबंधक और इस पूरे कार्यक्रम के संचालन के लिए प्रदेश राज्य परियोजना निदेशक श्री राजेश शर्मा जी के द्वारा किया गयाl

                  इस कार्यक्रम के अंतर्गत चम्बा से दिल्ली के लिए बस को भेजने के लिए आज सभी बच्चों के अभिभावक, , श्री मति बिम्मी सूर्या कोऑर्डिनेटर एक भारत श्रेष्ठ भारत (समग्र शिक्षा)ने किया।सभी बच्चों साथ दीपक कुमार व श्री मति राज कुमारी जी भी साथ रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं