31 जनवरी से 2 फरवरी तक बरसेगें मेघ मौसम विज्ञान केंद्र का जारी पूर्वानुमान - Smachar

Header Ads

Breaking News

31 जनवरी से 2 फरवरी तक बरसेगें मेघ मौसम विज्ञान केंद्र का जारी पूर्वानुमान

31 जनवरी से 2 फरवरी तक बरसेगें मेघ मौसम विज्ञान केंद्र का जारी पूर्वानुमान


शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 31 जनवरी से 2 फरवरी तक समूचे प्रदेश में विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा। 28 से 30 जनवरी तक भी पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम खराब रहेगा, जबकि मैदानों में मौसम शुष्क बना रहेगा। मौसम विभाग के इस पूर्वानुमान से राज्य में अच्छी बारिश-बर्फ़बारी होने की संभावना। बादलों के न बरसने से प्रदेश में सूखे के हालात पैदा हो गए हैं। किसानों की मानें तो अगले कुछ दिन बारिश न होने से गेहूं की 20 से 30 फीसदी फसल नष्ट हो सकती है। फसलों-फलों के लिए बारिश की बेहद जरूरत है, ऐसे में आगामी दिनों में बादलों के बरसने से सूखे की मार झेल रहे किसानों-बागवानों को राहत मिल सकती है। राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव आएगा। शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 31 जनवरी से दो फरवरी तक समूचे प्रदेश में विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें:-

कोई टिप्पणी नहीं