कांग्रेसी वर्करों द्वारा रावि दरिया में चल रही अवैध माइनिंग के विरुद्ध राज्य सरकार के विरुद्ध नारेबाजी कर रोष प्रदर्शन किया - Smachar

Header Ads

Breaking News

कांग्रेसी वर्करों द्वारा रावि दरिया में चल रही अवैध माइनिंग के विरुद्ध राज्य सरकार के विरुद्ध नारेबाजी कर रोष प्रदर्शन किया

कांग्रेसी वर्करों द्वारा रावि दरिया में चल रही अवैध माइनिंग के विरुद्ध राज्य सरकार के विरुद्ध नारेबाजी कर रोष प्रदर्शन किया


( पंजाब ब्यूरो पठानकोट पंकज शर्मा )

अवैध माइनिंग के विरुद्ध राज्य सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए रोष प्रदर्शन किया सुजानपुर 29 जनवरी भोआ विधानसभा क्षेत्र के अधीन आते गांव कीड़ी खुर्द से गांव मंगियाल क्रेशर इंडस्ट्री की ओर जाने वाली लिंक मार्ग पर आज पूर्व विधायक जोगिंदर पाल के नेतृत्व में एक बार फिर कांग्रेसी वर्करों द्वारा रावि दरिया में चल रही अवैध माइनिंग के विरुद्ध राज्य सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए रोष प्रदर्शन किया l प्रदर्शन में शामिल ब्लॉक समिति चेयरममैंन राजकुमार सिहोड़ा, ब्लॉक तारागढ़ प्रधान हर्ष शर्मा, जिला परिषद मेंबर बॉबी सैनी, ब्लॉक समिति चेयरमैन तरसेम रतढमा ,कांग्रेसी नेता रविंदर शर्मा कांग्रेसी नेता बब्बू सैनी, कांग्रेस नेता चंद्र आशु,,गौरा सैनी, कांग्रेस पार्षद अज्जु महाजन, एवं कांग्रेस सरना ब्लॉक अध्यक्ष सतीश कुमार एवं दर्जनों कांग्रेसी वर्करों की ओर से राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए रोष प्रदर्शन किया इस मौके पर पूर्व विधायक जोगिंदर पाल ने कहा कि यदि राज्य सरकार की ओर से किसी भी प्रकार की माइनिंग पॉलिसी नहीं बनाई गई तो कीड़ी खुर्द बस स्टैंड के दोनों और सैकड़ो खाली एवं भरे ट्रक टाले रेत बजरी से भरकर कहां से आ रहे हैं उन्होंने मौके पर ओवरलोडेड ट्रक ड्राइवर से बिल लिए और देखा कि क्रेशर इंडस्ट्री की ओर से काटे गए बिल मात्र 1200 रुपए प्रति सैकड़ा के हिसाब से रेत के लगाए गए हैं जबकि उनसे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वह ₹5000 प्रति सैकड़ा के रेत के पैसे देकर प्रति सैकड़ा रेता लाए हैं इस मौके पर विधायक जोगिंदर पाल ने कहा कि यदि ₹1200 लाकर हमे ₹2000 प्रति सैकड़ा रेट भी देते हैं तो हम लेने का तैयार उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले ही जिला प्रशासन की ओर से उन पर अवैध माइनिंग का आरोप लगाकर उनके विरुद्ध मामला दर्ज कर दिया था परंतु आज यह सैकड़ो ट्रक एवं ट्राली रेत बजरी से भरकर आ रहे हैं।


 जो बिल्कुल अवैध रूप से माइनिंग करके महंगे दामों पर रेत बजरी बेच रहे हैं उन्होंने एक बजरी से भरे ट्रक को रोक कर जब उसका बिल देखा तो उसे पर ₹800 प्रति सैकड़ा के हिसाब से बजरी का रेट लगाया गया था जबकि पूर्व विधायक जोगिंदर पाल ने कहा कि यदि जिला प्रशासन उन्हें ₹1500 प्रति सैकड़ा भी बजरी रेट देती है तो वह लेने के लिए तैयार हैं इस अफसर पर ब्लॉक समिति अध्यक्ष राजकुमार सिहोडा , कांग्रेस ब्लॉक प्रधान तारागढ़ हर्ष शर्मा ने संयुक्त रूप में कहा बताया कि यह झूठे बिल बनाकर राज्य सरकार के खजाने को चूना लगाया जा रहा है उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय रेत के दाम ₹2000 प्रति सैकड़ा थी जबकि आज के समय में वही रेट 6000 रुपए प्रति सैकड़ा उपभोक्ताओं के पास पहुंच रही है । उन्होंने कहा कि जिला उपयुक्त पठानकोट के निर्देशानुसार इस प्रमुख मार्ग पर खाली ट्रैकों के आने का समय 8:00 बजे निर्धारित किया गया है परंतु यह ट्रक 7:00 बजे तक क्रेशर इंडस्ट्री तक पहुंच गए हैं वहीं स्थानीय लोगों ने कहा कि समय से पहले ट्रकों की लंबी कतारें लग जाती हैं जिससे उनके बच्चों एवं बुजुर्गों को आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इस मौके पर ब्लॉक समिति अध्यक्ष राजकुमार सिहोड़ा ,मार्केट कमेटी चेयरमैन लखविंदर लकी एवं ब्लॉक अध्यक्ष सतीश सरना ने संयुक्त रूप में कहा की अब कांग्रेस पार्टी अवैध माइनिंग को रोकने के लिए सड़कों पर उतर चुकी है जिसके लिए अति शीघ्र ही इस रोष धरने को आंदोलन का रूप देते हुए पंजाब प्रधान कांग्रेस राजा बडिग एवं अपोजिशन पार्टी के लीडर प्रताप सिंह बाजवा भी इस अवैध माइनिंग के विरुद्ध सड़कों पर उतरकर इस धरने को आंदोलन का रूप देंगे।

यह भी पढ़ें:-

कोई टिप्पणी नहीं