पुलिस थाना फतेहपुर परिसर में बने मंदिर में बुधबार को होगी मूर्ति स्थापना ब भंडारा - Smachar

Header Ads

Breaking News

पुलिस थाना फतेहपुर परिसर में बने मंदिर में बुधबार को होगी मूर्ति स्थापना ब भंडारा

 पुलिस थाना फतेहपुर परिसर में बने मंदिर में बुधबार को होगी मूर्ति स्थापना ब भंडारा


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /

पुलिस थाना फतेहपुर के परिसर में बने मंदिर में 24 जनबरी बुधबार को मूर्ति स्थापना की जा रही है ।

तो वहीं मूर्ति स्थापना उपरांत भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा ।

इस बारे जानकारी देते हुए हैड कांस्टेबल अनिल कुमार ने बताया 24 जनबरी बुधबार को थाना परिसर में बने मंदिर में मूर्ति स्थापना की जाएगी ।

उसके उपरांत भंडारे का आयोजन होगा ।

उंन्होने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि बो भंडारे में शिरकत करते हुए प्रसाद ग्रहण करें ।

कोई टिप्पणी नहीं