देबभूमि सवर्ण संगठन प्रदेशाध्यक्ष ने फतेहपुर में प्रेसवार्ता दौरान कहा बजट सत्र के पहले दिन से निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा
देबभूमि सवर्ण संगठन प्रदेशाध्यक्ष ने फतेहपुर में प्रेसवार्ता दौरान कहा बजट सत्र के पहले दिन से निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
देबभूमि सवर्ण संगठन प्रदेशाध्यक्ष मदन ठाकुर ने मंगलबार को रैस्ट हाऊस फतेहपुर में प्रेसवार्ता की ।
इस दौरान उन्होंने कहा सवर्ण आयोग गठन की मांग ,भाग ब अफीम की खेती को कानूनी रूप से मान्यता देने ब ईडब्ल्यूएस में संशोधन की मांग को लेकर बजट सत्र शुरू होने के पहले दिन से तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है ।
जोकि कुल्लू से शिमला तक निकाली जाएगी ।
कहा अगर फिर भी सरकार ने उक्त तीनों मांगों को पूरा नही किया तो विधानसभा का घेराब किया जाएगा ।
उंन्होने प्रदेश के सभी राजपूत संगठनों ,स्वर्ण संगठनों से अपील की है कि बो ऊक्त तिरंगा यात्रा में शामिल होकर अपने समाज ब बच्चों के भबिष्य को सुरक्षित बनाने में मुख्य भूमिका निभाएं
कोई टिप्पणी नहीं