नगोह के लापता युबक़ का नही लगा कोई सुराग ,
नगोह के लापता युबक़ का नही लगा कोई सुराग ,
परिजन ब रिश्तेदार परेशान
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
पुलिस थाना फतेहपुर के तहत पड़ती पँचायत टटबाली के गाँब नगोह के लापता हुए युबक़ बिरेंद्र सिंह का 15 दिन बीतने उपरांत भी कोई भी सुराग नही लग पाया है ।
जिस कारण लापता युबक़ के परिजन ब रिश्तेदार परेशान हैं ।
लापता हुए युबक़ के मामा संजय कुमार निबासी भोजपुर ब मासड़ जोगिंदर सिंह निबासी पट्टी समलेट ने बताया उनका रिश्तेदार युबक़ बिरेंद्र सिंह सोनीपत में नॉकरी करता था ।
जोकि 9 जनबरी को सोनीपत से घर के लिए निकला था ।
लेकिन घर नही पहुंचा बल्कि सोनीपत के आस पास से ही लापता हो गया है ।
जिसकी रिपोर्ट पुलिस थाना फतेहपुर के साथ -साथ पुलिस थाना सोनीपत भी दी गई है ।
उंन्होने हिमाचल ब हरियाणा के पुलिस प्रशासन से अपील की है कि लापता हुए युबक़ को ढूंढने में मदद की जाए ।
वहीं उंन्होने आम जनता से भी अपील की है कि अगर बो भी लापता हुए युबक़ की जानकारी रखते हैं ।
तो उनके मोबाईंल नम्बर 8580894875 ब सम्पर्क कर जानकारी दें ।
कोई टिप्पणी नहीं