सकट चौथ व्रत का शुभ मुहूर्त जानें - Smachar

Header Ads

Breaking News

सकट चौथ व्रत का शुभ मुहूर्त जानें

 सकट चौथ व्रत का शुभ मुहूर्त जानें




सकट चौथ का व्रत भगवान श्री गणेश को समर्पित है। माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर सकट चौथ का व्रत रखा जाता है। इस व्रत को महिलाएं अपनी संतान की लंबी आयु के लिए करती हैं। इस दिन सभी माताएं श्री गणेश की पूजा कर अपनी संतान की सुरक्षा और उसके उज्जवल भविष्य की कामना करती हैं। सकट चौथ की पूजा से तेजस्वी संतान की भी प्राप्ति होती है। मान्यता है कि इस व्रत को करने से विघ्नहर्ता भक्तों के कष्टों को हर लेते । इस बार यह व्रत 29 जनवरी को रखा जाएगा ।

सकट चौथ की पूजा के लिए लकड़ी की चौकी, पीला कपड़ा, जनेऊ, सुपारी, पान का पत्ता, लौंग, इलायची, गंगाजल, गणपति की मूर्ति, लाल फूल, 21 गांठ दूर्वा, रोली, मेहंदी, सिंदूर, अक्षत, हल्दी, मौली, इत्र, अबीर, गुलाल, गाय का धी, दीप, धूप, 11 तिल के लड्डू, मोदक, मौसमी फल, सकट चौथ व्रत कथा की पुस्तक, चंद्रमा को अर्घ्य देने के लिए दूध, गंगाजल, कलश, चीनी आदि चीजों की आवश्यकता होगी। 

अमृत योग-सुबह 7 बजकर 11 मिनट से 8 बजकर 32 मिनट तक रहेगा।

उत्तम योग-सुबह 9 बजकर 43 मिनट से 11 बजकर 14 मिनट तक रहेगा।

शाम का मुहूर्त-4 बजकर 37 मिनट से 7 बजकर 37 मिनट तक है।

कोई टिप्पणी नहीं