ओपन खेलो मे भी काॅमेट मेन्सा विद्यालय ने लहराया परचम - Smachar

Header Ads

Breaking News

ओपन खेलो मे भी काॅमेट मेन्सा विद्यालय ने लहराया परचम

 ओपन खेलो मे भी काॅमेट मेन्सा विद्यालय ने लहराया परचम


फतेहपुर :  बलजीत ठाकुर /

  दिनांक 28 - 1-2024 को जन जागृति सेवा संगठन रैहन के द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में ओपन खेलों का आयोजन किया गया । जिसमें काॅमेट मेन्सा विद्यालय के विद्यार्थियों ने भी विभिन्न खेलों में भाग लिया एवं विजयी रहे। जिसमें 100 मीटर दौड़ में आकर्ष ने प्रथम स्थान ,200 मीटर दौड़ में स्वस्तिका ने प्रथम स्थान, रिद्धिमा ने दूसरा स्थान ,अंकिता एवं शिवांशी पठानिया ने तीसरा स्थान, 400 मीटर दौड़ में श्रद्धा ने पहला स्थान ,शतरंज में जशमीत सिंह ने प्रथम स्थानस्थान , भाषण प्रतियोगिता में शगुन रानी ने तीसरा स्थान एवं रस्साकशी में अमृता, श्रद्धा, रिया राणा ,सुहानी, नेनांशी, रिद्धिमा,

 प्रिंसिका एवं निहारिका समकरिया ने प्रथम स्थान हासिल कर ट्राफी एवं मैडल जीते । स्कूल पहुंचने पर तालियों से स्वागत कर बच्चों का मनोबल बढ़ाया गया। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर बच्चों को जागरुक करते हुए श्रीमती ज्योति महाजन ने बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने भारत की आजादी के लिए कई आंदोलनों में भाग लिया और साथ ही आजाद हिंद फौज की स्थापना की। नेताजी द्वारा देश की आजादी के लिए किए गए अभूतपूर्व योगदान और उनको नमन करने के लिए प्रतिवर्ष 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है । स्कूल प्रबंधक निदेशक श्री वासु सोनी ,कार्यकारी निदेशक श्री मृदुल सोनी एवं स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती ज्योति महाजन ने बच्चों को आगामी भविष्य की शुभकामनाएँ दी।

कोई टिप्पणी नहीं