सड़क निर्माण को लेकर विद्युत आपूर्ति इन क्षेत्रों में बाधित रहेगी - Smachar

Header Ads

Breaking News

सड़क निर्माण को लेकर विद्युत आपूर्ति इन क्षेत्रों में बाधित रहेगी

 वीरवार 4 दिसंबर को एन एच ए आई के तहत चल रहे सड़क निर्माण को लेकर विद्युत आपूर्ति इन क्षेत्रों में बाधित रहेगी 


 नूरपुर : विनय महाजन /

नूरपुर हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड के तहत नूरपुर विद्युत उप मंडल में दिनांक4-12-2025 वीरवार को 11 के. वी नूरपुर फीडर " के अन्तरगतएन एच ए आई के काम के चलते हुए"नूरपुर वाजार और निकटवर्ती क्षेत्र, चौगान, खुशीनगर चिनवा गियाली एवं मिझग्रां” क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति सुबह 010:00am बजे से 12 बजे तक बाधित रहेगी। इस अवसर पर सहायक अभियंता उप मंडल भूपेंद्र सिंह ने इस मामले मे सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है 

कोई टिप्पणी नहीं