मनाली कांग्रेस अध्यक्ष ने पतलीकुहल में 'दवा इंडिया जेनेरिक फार्मेसी' का किया भव्य शुभारंभ: 70% तक सस्ती मिलेंगी दवाइयां
मनाली कांग्रेस अध्यक्ष ने पतलीकुहल में 'दवा इंडिया जेनेरिक फार्मेसी' का किया भव्य शुभारंभ: 70% तक सस्ती मिलेंगी दवाइयां
पतलीकूहल : ओम बौद्ध /
घाटी के लोगों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ी राहत देते हुए आज पतलीकुहल में 'दवाइंडिया जेनेरिक फार्मेसी' के शोरूम का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस नए स्टोर के खुलने से अब स्थानीय जनता को उच्च गुणवत्ता वाली जेनेरिक दवाइयां बेहद किफायती दरों पर उपलब्ध होंगी। यह स्टोर प्रतिदिन सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक जनता की सेवा के लिए खुला रहेगा।
स्टोर का औपचारिक उद्घाटन महिला कांग्रेस मनाली की अध्यक्ष आलमी ठाकुर द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि जेनेरिक दवाओं के इस शोरूम के खुलने से गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों पर दवाइयों का आर्थिक बोझ कम होगा। उन्होंने बताया कि यहाँ दवाइयों पर 60% से 70% तक की भारी छूट दी जा रही है, जो आम जनता के लिए किस ी वरदान से कम नहीं है।
आलमी ठाकुर ने अपने संबोधन में प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की वर्तमान सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनके विजन और मेहनत की बदौलत ही आज पतलीकुहल सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) में घाटी की जनता को उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं प्राप्त हो रही हैं।
स्थानीय निवासियों ने इस पहल का स्वागत किया है। जेनेरिक फार्मेसी के आने से न केवल पतलीकुहल, बल्कि आसपास की पंचायतों के मरीजों को भी अब सस्ती और प्रामाणिक दवाइयों के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। आलमी ठाकुर ने अंत में कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार और सस्ती दवाओं की उपलब्धता ही सरकार का मुख्य ध्येय है, ताकि कोई भी व्यक्ति धन के अभाव में इलाज से वंचित न रहे।


कोई टिप्पणी नहीं