नूरपुर पुलिस की नशा माफिया के खिलाफ बडी सफलता-452 ग्राम चरस व 75000/- नकद बरामद- 01 गिरफ्तार
नूरपुर पुलिस की नशा माफिया के खिलाफ बडी सफलता-452 ग्राम चरस व 75000/- नकद बरामद- 01 गिरफ्तार
नूरपुर : विनय महाजन /
पुलिस जिला नूरपुर द्धारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के नशा माफिया के खिलाफ बडी कार्यवाही अमल में लाते हुये पुलिस थाना नूरपुर के अधीन मुकाम डिफेंस रोड पर नाकाबंदी के दौरान स्कूटी नं0 HP38F-1073 में सवार रवि सिंह पुत्र प्रमोद सिंह निवासी गांव भलेटा जिला कांगड़ा हि प्र के कब्जे से 452 ग्राम चरस व 75000/- नकद बरामद करने में सफलता हासिल की है । जिस पर उपरोक्त आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना नूरपुर में अभियोग अधीन धारा 20, 25-61-85 एन डी एन्ड पी एस एक्ट मे पंजीकृत किया गया है । उपरोक्त अभियोग में आरोपी को नियमानुसार गिरफ्तार करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है । यह जानकारी एक प्रेस विज्ञाप्ति मे जिला पुलिस अधीक्षक नूरपुर के कार्यलय से दी गई


कोई टिप्पणी नहीं