ज्वाली में शिक्षा, सिंचाई व बुनियादी ढांचे के विकास पर करोड़ों खर्च - Smachar

Header Ads

Breaking News

ज्वाली में शिक्षा, सिंचाई व बुनियादी ढांचे के विकास पर करोड़ों खर्च

 ज्वाली में शिक्षा, सिंचाई व बुनियादी ढांचे के विकास पर करोड़ों खर्च


नूरपुर : विनय महाजन /

 नूरपुर प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रोफेसर चंद्र कुमार ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चलवाड़ा के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया।इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन, परिश्रम और सकारात्मक सोच के साथ जीवन में आगे बढ़ने का संदेश देते हुए कहा कि लक्ष्य तय कर निरंतर मेहनत करने से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहकर पढ़ाई, खेल और रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेने का भी आह्वान कियाl उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार शिक्षा की गुणवत्ता को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है तथा सरकारी स्कूलों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जा रहा है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में डे-बोर्डिंग स्कूल खोले जा रहे हैं। साथ ही सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम शुरू किया गया है। इसके अतिरिक्त राज्य के 100 सरकारी स्कूलों में आगामी सत्र से सीबीएसई पाठ्यक्रम भी लागू किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि स्कूलों में शिक्षकों के पद क्रमबद्ध तरीके से भरे जा रहे हैं।

  प्रो. चंद्र कुमार ने बताया कि ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में जाइका परियोजना के अंतर्गत सिंचाई सुविधाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है। इन सभी परियोजनाओं पर लगभग 10.62 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।विद्यालय में हैंडपंप की मांग पर कृषि मंत्री ने अधिकारियों को पानी की उपलब्धता की जांच करने के निर्देश दिए तथा खेल मैदान निर्माण के लिए एस्टिमेट तैयार करने को कहाl समारोह में विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिन्हें प्रोत्साहित करते हुए प्रो. चंद्र कुमार ने अपनी ऐच्छिक निधि से 15 हजार रुपये देने की घोषणा की। इससे पूर्व विद्यालय की प्रधानाचार्या सुषमा देवी ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए विद्यालय की उपलब्धियों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया।

कोई टिप्पणी नहीं