न्यू ईयर विशेस के नाम पर बढ़ रहा ऑनलाइन स्कैम, सतर्क रहें – सुरेंद्र कुमार - Smachar

Header Ads

Breaking News

न्यू ईयर विशेस के नाम पर बढ़ रहा ऑनलाइन स्कैम, सतर्क रहें – सुरेंद्र कुमार

 न्यू ईयर विशेस के नाम पर बढ़ रहा ऑनलाइन स्कैम, सतर्क रहें – सुरेंद्र कुमार


  नेरचौक : अजय सूर्या /

 सीसीआईडी ट्रस्ट हिमाचल प्रदेश के आरटीआई नेशनल एक्टिव ऑफिसर श्री सुरेंद्र कुमार ने आम नागरिकों को न्यू ईयर विशेस स्कैम से सावधान रहने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि नए वर्ष की शुभकामनाओं के संदेश भेजकर साइबर फ्रॉड करने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इन संदेशों में भेजी जाने वाली संदिग्ध .APK फाइलें मोबाइल में इंस्टॉल करते ही आपके डेटा और बैंकिंग जानकारी तक पहुँच बना सकती हैं।

उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी अनजान सेंडर द्वारा भेजी गई फाइल या लिंक को खोलने से पहले उसकी सत्यता अवश्य जांचें। यदि कोई संदेश संदिग्ध लगे तो उसे तुरंत रिपोर्ट करें और अपने मोबाइल की सिक्योरिटी सेटिंग्स व एंटी-वायरस की जाँच करें।

सुरेंद्र कुमार ने लोगों से अपील की कि वे सजग रहें, जागरूकता फैलाएं और साइबर अपराधियों से बचने के लिए सतर्कता ही सबसे बड़ा सुरक्षा उपाय अपनाएं।

कोई टिप्पणी नहीं