रोड सेफ्टी क्लब द्वारा करवाया गया विभिन्न विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
रोड सेफ्टी क्लब द्वारा करवाया गया विभिन्न विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /
आज दिनांक 29 दिसंबर 2025 को राजकीय महाविद्यालय नगरोटा सूरियाँ के रोड सेफ्टी क्लब द्वारा विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया।
इसमें निबंध लेखन, भाषण और रंगोली का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करना था। इसका आयोजन सड़क सुरक्षा क्लब के संयोजक डॉ राजेश शर्मा के कुशल निर्देशन में किया गया जिसमें प्रो रंजीत ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो उपेन्द्र शर्मा इस मौके पर मुख्यातिथि की भूमिका निभाई। भाषण प्रतियोगिता में महक ने प्रथम तथा मुस्कान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। निबंध लेखन में महाविद्यालय के 38 विद्यार्थियों ने भाग लिया। रंगोली में माही और प्रेरणा ने प्रथम और अमीषा एवं पलक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय में विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो प्रवीर धीमान ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा की जानकारी दी। उन्होंने दैनिक जीवन में सड़क सुरक्षा की उपयोगिता और युवा का उसमें योगदान इस विषय पर प्रकाश डाला। उन्होंने युवाओं को सड़क सुरक्षा में भागीदारी सुनिश्चित करने आप प्रकाश डाला। मुख्यातिथि प्रो उपेन्द्र शर्मा ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया तथा उन्होंने सड़क सुरक्षा से जुड़े कई नियमों और तथ्यों को विद्यार्थियों के समक्ष रखा। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि नियमों का सही ज्ञान होना भी आवश्यक है जिसके लिए उन्होंने उदाहरण दिया कि बाईं और चलना यह नियम गाड़ियों के लिए है न कि पैदल चल रहे व्यक्तियों के लिए। अंत में सड़क सुरक्षा क्लब ने मुख्यातिथि और मुख्य वक्ता को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इसी के साथ उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को भी शुभकामनाएं दी। इस मौके पर महाविद्यालय के प्रोफेसर प्रवीर धीमान, प्रोफेसर अनुरागिनी, डॉ पुष्पा यादव, प्रो काकू राम मन्हास, प्रोफेसर नेहा चौधरी, डॉ राजेश कुमार, प्रो प्रिया, प्रो युवराज, प्रो प्रिया मौजूद रहे। यह समस्त जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो उपेन्द्र शर्मा के माध्यम से प्राप्त हुई।



कोई टिप्पणी नहीं