यातायात प्रबंधन को लेकर प्रशासन सख्त, नियमों के उल्लंघन पर होगी कार्यवाही - Smachar

Header Ads

Breaking News

यातायात प्रबंधन को लेकर प्रशासन सख्त, नियमों के उल्लंघन पर होगी कार्यवाही

 यातायात प्रबंधन को लेकर प्रशासन सख्त, नियमों के उल्लंघन पर होगी कार्यवाही

पालमपुर बाजार के यातायात प्रबंधन को लेकर बैठक आयोजित


एसडीएम पालमपुर नेत्रा मेती ने की बैठक की अध्यक्षता

पालमपुर

एसडीएम पालमपुर नेत्रा मेती की अध्यक्षता में आज पालमपुर बाजार में यातायात प्रबंधन से संबंधित मुद्दों पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों तथा व्यापार मंडल के सदस्यों की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई। 

बैठक के दौरान पालमपुर बाजार में बढ़ती यातायात समस्या एवं बाजार क्षेत्र में वेंडर्स द्वारा किए जा रहे नियम उल्लंघनों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर व्यापार मंडल के सदस्यों से सुझाव प्राप्त किए गए तथा उन्हें प्रस्तावित कार्यवाहियों की जानकारी भी प्रदान की गई।


विस्तृत चर्चा के उपरांत एसडीएम नेत्रा मेती ने कहा कि 3 व 4 जनवरी को पालमपुर बाजार क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसके अंतर्गत यातायात प्रबंधन के साथ-साथ वेंडर्स को नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान भी काटे जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस अभियान में नगर निगम पालमपुर, लोक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग तथा पुलिस विभाग के अधिकारी सक्रिय रूप से सहभागिता सुनिश्चित करेंगे।

एसडीएम ने कहा कि जागरूकता अभियान प्रत्येक सप्ताह के शुक्रवार और शनिवार को नियमित रूप से संचालित किया जाएगा, ताकि बाजार क्षेत्र में बेहतर यातायात व्यवस्था और अनुशासन सुनिश्चित हो सके। 


बैठक में डीएसपी लोकेन्द्र नेगी, नगर निगम पालमपुर के अधिशासी अभियंता अभिनव सकलानी, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता सार्थक सूद सहित व्यापार मंडल के सदस्य उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं