ताजा बर्फबारी के बीच लाहौल स्पीति पुलिस ने की दारचा तक गश्त
ताजा बर्फबारी के बीच लाहौल स्पीति पुलिस ने की दारचा तक गश्त
केलांग : ओम बौद्ध /
बुधवार को लाहौल स्पीति पुलिस केलांग की टीम ने दारचा तक गश्त की l इस दौरान लगभग 290 वाहन लाहौल पहुंच चुके थे जिन में 15 मोटर साइकिल सवार भी शामिल थे l इनमें लगभग 60 फॉर बाए फॉर गाड़ियों को शृंखुला जोत तक जाने दिया गया l केलांग पुलिस के अनुसार ऊंचाई वाले इलाकों में ताज़ा हिमपात शुरू हो चुका है l पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए मोटर साइकिल सवारों और फॉर बाए टू गाड़ियों को मनाली बापिस लौटने के निर्देश दिए हैं l अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल में भी हल्का हिमपात होने से सड़क फिसलन भरी हो सकती है l लाहौल पुलिस द्वारा घाटी में गश्त जारी रहेगी l पुलिस ने कहा है कि पुलिस द्वारा एडवाइजरी का पालन करें और अपनी यात्रा सुरक्षित करें


कोई टिप्पणी नहीं