शिक्षा के स्तर को सुदृढ़ करने के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत:मलेंद्र राजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

शिक्षा के स्तर को सुदृढ़ करने के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत:मलेंद्र राजन

 शिक्षा के स्तर को सुदृढ़ करने के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत:मलेंद्र राजन


नूरपुर : विनय महाजन /

                               नूरपुर प्रदेश क़े इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मलेंद्र राजन ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मलाहड़ी में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की तथा मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया।

इस अवसर पर विधायक मलेंद्र राजन ने कहा कि शिक्षा के स्तर को सुदृढ़ करने के लिए प्रदेश सरकार निरंतर प्रयासरत है। प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में डे-बोर्डिंग स्कूल खोले जा रहे हैं, ताकि विद्यार्थियों को आधुनिक शैक्षणिक सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जा सकें। उन्होंने बताया कि इंदौरा विधानसभा क्षेत्र में शीघ्र ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल का शिलान्यास किया जाएगा।विधायक ने जानकारी दी कि विद्यालय की बाउंड्री वॉल के लिए 5 लाख रुपये की राशि स्वीकृत हो चुकी है, जबकि किचन शेड निर्माण हेतु प्रस्ताव संबंधित विभाग को भेज दिया गया है। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि मलाहड़ी पंचायत में 12 लाख रुपये की राशि विभिन्न पंचायत विकास कार्यों के लिए प्रदान की गई है।विधायक मलेंद्र राजन ने विद्यार्थियों से नशे से दूर रहकर पढ़ाई व रचनात्मक गतिविधियों पर ध्यान देने का आह्वान किया। उन्होंने इंदौरा उत्सव की पहल का उल्लेख करते हुए कहा कि यह उत्सव क्षेत्र में सांस्कृतिक गतिविधियों, खेल प्रतिभाओं एवं सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देने का सशक्त माध्यम बना है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा चिट्टे के खिलाफ विशेष मुहिम शुरू की गई है, ताकि युवाओं को इस घातक नशे से बचाया जा सके, और इंदौरा उत्सव के माध्यम से भी इस अभियान को आगे बढ़ाया गया है।विधायक ने पूर्व में की गई घोषणा को दोहराते हुए कहा कि प्रदेश स्तर पर मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाली बालिका को 21 हजार की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी, जिससे छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।

इसके साथ ही विधायक ने बताया कि घडरां–मौकी–रेहन सड़क का निर्माण लगभग 25 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र के लोगों को बेहतर सड़क सुविधा मिलेगी और आवागमन सुगम बनेगा।

कोई टिप्पणी नहीं