प्रदेश क़े नेता प्रतिपक्ष का कहना—प्रदेश में बीजेपी किसी भी सीट पर कहीं से भी चुनाव लड़ सकती है
प्रदेश क़े नेता प्रतिपक्ष का कहना—प्रदेश में बीजेपी किसी भी सीट पर कहीं से भी चुनाव लड़ सकती है
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर प्रदेश क़े पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर वताया कि भाजपा संगठन फतेहपुर विधानसभा सीट पर पार्टी की रणनीति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि फतेहपुर इस बार भाजपा के विशेष फोकस में है और जीत सुनिश्चित करना पार्टी का प्राथमिक लक्ष्य है। इस अवसर पर जयराम ठाकुर ने फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में आजकल जोर-शोर से गूंज रहे ‘धरती पुत्र’ नारे पर कहा कि उम्मीदवार का चयन स्थानीय परिस्थितियों, सामाजिक समीकरण और जमीनी हकीकत के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि फतेहपुर की वर्तमान परिस्थितियों और राजनीतिक परिदृश्य का गहन मूल्यांकन करने के बाद ही पार्टी अगली रणनीति और उम्मीदवार को लेकर अंतिम निर्णय लेगी l रणनीति पूरी सोच-समझ और गहन मूल्यांकन के साथ बनाई जा रही है। भाजपा हमेशा जीत सुनिश्चित करने वाली ठोस योजना के साथ आगे बढ़ती है। किसी भी सीट पर उम्मीदवार कहीं से भी चुनाव लड़ सकता है। हमारा लक्ष्य स्पष्ट है कि प्रदेश में फतेह के साथ-साथ फतेहपुर में भी भाजपा फतेह करेगी और ‘धरती पुत्र’ की भावना का पूरा सम्मान किया जाएगा।" उधर फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रतिपक्ष नेता जयराम ठाकुर के इस सियासी बयान से फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र मे धरतीपुत्र का नारा लगाने वालों के चेहरे खुश नजर आएl


कोई टिप्पणी नहीं