वछड़े और कुत्ते की दोस्ती से लोग हैरान जब एक किसी को खदेड़ा जाता है तो दूसरा प्रतिरोध करता है
वछड़े और कुत्ते की दोस्ती से लोग हैरान जब एक किसी को खदेड़ा जाता है तो दूसरा प्रतिरोध करता है
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर एक ही प्रजापति के जानवरों में सहयोग की भावना का होना एक स्वाभिक वात है l लेकिन 2 विभिन्न किस्म की प्रजातियों में ऐसा कम ही होता हैl लेकिन यहां इस चित्र में दिखाई दे रहे हैं दो जानवर जिसमे एक कुत्ता है व एक बछड़ा है. एक अनोखी दोस्ती तथा सहयोग की एक मिसाल पेश कर रहे हैंl यह सारा दिन एक पार्क में जोकि मंदिर व गुरुद्वारे के सामने स्थित है.इतने प्यार से रहते हैं मानो किसी जन्म के बिछड़े जन्म साथी हो l यह पार्क कंडवाल वैल्ट के पास स्थित डिफेंस कॉलोनी में स्थित है तथा कॉलोनी छतवाल से सटी मिलिट्री छावनी के सामने स्थित है l जब भी कोई आदमी इस पार्क से कुत्ते को भगाने की कोशिश करता है तो बछड़ा इसका प्रतिरोध करता है तथा आक्रामक हो उठता है तथा जब कोई बछड़े को पार्क से खदेरना चाहता है तो कुत्ता इस बछड़े का साथ देते हुए कुत्ते की रक्षा करता है l इनकी जोड़ी लोगों के लिए कोतुहल ही नही बल्कि प्रेरणा भी बन गयी हैl बता दे यह पार्क चक्की दरिया के काफी समीप स्थित है तथा इस पार्क की कॉलोनी में करीब तीन सौ आधुनिक मकान व भव्य कोठीया है और तथा इस पंचायत का दर्जा भी प्राप्त हैl


कोई टिप्पणी नहीं