प्रधानमन्त्री द्वारा मन की बात में फीट इण्डिया मूवमेंट के आह्वान पर चिम्वलहार का फिटनेस सेंटर बना चर्चा का विषय :- प्रवीन कुमार - Smachar

Header Ads

Breaking News

प्रधानमन्त्री द्वारा मन की बात में फीट इण्डिया मूवमेंट के आह्वान पर चिम्वलहार का फिटनेस सेंटर बना चर्चा का विषय :- प्रवीन कुमार

 प्रधानमन्त्री द्वारा मन की बात में फीट इण्डिया मूवमेंट के आह्वान पर चिम्वलहार का फिटनेस सेंटर बना चर्चा का विषय :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक 


 ऐसा प्रधानमन्त्री न भूतो , न भविष्यति । यह विचार प्रधानमन्त्री की मन की बात सुनने के उपरान्त पालमपुर के पूर्व विधायक ने व्यक्त किये । पूर्व विधायक ने कहा जो प्रधानमन्त्री आम जन मानस के खानपान , रहन सहन व स्वास्थ्य की इतनी गम्भीरता से चिन्ता करे यह दिल को छू लेने की बात है। प्रधानमन्त्री द्वारा यह कहना कि किसी भी प्रकार के दुख दर्द , तकलीफ में कोई दवाई या एन्टी वायटक विना डाक्टर को दिखाए न खायें ऐसा करना गम्भीर बीमारियों को दावत है। इसी के साथ प्रधानमन्त्री  नरेन्द्र मोदी ने योग , व्यायाम के तहत फिट इण्डिया मूवमेंट व 12 जनवरी को स्वामी विवेकानन्द जी की जयन्ती पर युवा शक्ति का आह्वान किया । प्रधानमन्त्री मन की बात के तहत राष्ट्र के नाम एक से बढ़कर एक बहुमूल्य एवं ज्ञानबर्धक सन्देश में पूर्व विधायक ने प्रदेश सरकार ओर खासकर युवा सेवाएँ एवं खेल मन्त्री का ध्यान चिम्वलहार स्थित इंडोर स्टेडियम रुपी फिटनेस सेंटर की ओर दिलाते हुए कहा तत्कालीन मुख्यमन्त्री  जय राम ठाकुर  द्वारा इसका शिलान्यास किया गया था। सत्ता परिवर्तन के पश्चात सुक्खू सरकार ने एक तो इसका आकार घटा दिया दूसरा लोक निर्माण विभाग द्वारा तैयार किए 18 करोड़ के प्राकलन को घटाकर एक तिहाई कर दिया । अव कोन एजेंसी इसका निर्माण कार्य कर रही है। किसी को कोई अता पता नहीं । देखने में यह न तो इंडोर स्टेडियम ओर न ही फिटनेस सेंटर बल्कि किसी कारखाने जैसा भवन लगता है।


कोई टिप्पणी नहीं