लोक निर्माण मन्त्री जी सड़कों पर कंक्रीट व तारकोल के पैच तो देखे थे मगर ये मिट्टी के पैच ( रफ्फू ) कैसे :- प्रवीन कुमार - Smachar

Header Ads

Breaking News

लोक निर्माण मन्त्री जी सड़कों पर कंक्रीट व तारकोल के पैच तो देखे थे मगर ये मिट्टी के पैच ( रफ्फू ) कैसे :- प्रवीन कुमार

 लोक निर्माण मन्त्री जी सड़कों पर कंक्रीट व तारकोल के पैच तो देखे थे मगर ये मिट्टी के पैच ( रफ्फू ) कैसे :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक.....


समाज सेवा में समर्पित इन्साफ संस्था के अध्यक्ष एवं पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने लोक निर्माण मन्त्री श्री वीर विक्रमादित्य सिंह जी का ध्यान पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत तूनी दा अटियाला से वाया रानी सिद्धपुर , खलेट , रोडी ठाकुरद्वारा सड़क मार्ग की ओर आकर्षित किया है। पूर्व विधायक ने मन्त्री महोदय का ध्यान इस ओर भी दिलाते हुए कहा कि यह लिंक रोड चिम्वलहार , फाटा , विन्द्रावन , बडंहू , कलियालकड , लुहारल , सरकारी सिद्धपुर इत्यादि गांवों से काफी संख्या में माउंट कारमेल स्कूल ठाकुरद्वारा पढ़ने जाते बच्चों के लिए सबसे नजदीक है। पिछले दिनों इस सड़क मार्ग की दुर्दशा के बारे में प्रिंट एवं इलैक्ट्रॉनिक मीडिया में उल्लेख हुआ तो विभाग ने स्पष्टीकरण दिया कि इस सड़क में टारिंग का टैण्डर हो चुका है। जव आज दिन तक यहाँ टारिंग न होने के बारे जानकारी हासिल की तो बताया गया कि विभाग के पास पैसा ही नहीं है तो टारिंग कहां से होनी । दूसरा सरकार की बेहद आर्थिक मंदी के चलते विभाग की इज्जत रखने हेतु यह भी तर्क दिया जा रहा है कि सर्दियों के मौसम में तापमान गिरावट के अव यह तारकोल गर्मियों में विछेगी । इस तर्क के जवाब में पूर्व विधायक ने कहा दूसरी तरफ फोर लाईन का काम युद्ध स्तर पर चला हुआ है। वहाँ तो धडल्ले से सड़क पर तारकोल बिछाई जा रही है। क्या यहाँ तापमान का नियम लागू नहीं होता । जव कि विभाग ने यहाँ इस सड़क में पड़े गडडों व खडडों को मिट्टी से भरकर यहाँ से गुजरने वाला हर राहगीर धूल फांक कर हिचकोले खाता हुआ विभाग की इस तरह की कार्यप्रणाली को बुरी तरह कोस रहा है। कुल मिलाकर पूर्व विधायक मन्त्री ने महोदय से आग्रह किया है कि कनिष्ठ अभियन्ता से लेकर मुख्य अभियन्ता तक संयुक्त रुप इस सड़क मार्ग के निरिक्षण के आदेश जारी कर रिपोर्ट ली जाए कि इस सड़क पर ज्यादातर कंक्रीट का काम है या टारिंग होनी है। पूर्व विधायक ने मन्त्री महोदय को यह भी स्मरण करवाया है कि इस सड़क मार्ग को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्व तुलसी राम मार्ग से भी जाना जाता है तो फिर राजनैतिक द्वेष के चलते इस सडक की ऐसी दुर्दशा क्यों ?

कोई टिप्पणी नहीं