नूरपुर के इन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी - Smachar

Header Ads

Breaking News

नूरपुर के इन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

नूरपुर के इन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

28 दिसम्बर को 11के वी के विभिन्न क्षेत्रो में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी 

( नूरपुर : विनय महाजन ) विद्युत उपमंडल नूरपुर के सहायक अभियंता भूपिंदर सिंह ने आज एक प्रेस विज्ञाप्ति मे वताया कि 28 दिसंबर रविवार को 11केवी कोटला, नूरपुर व एग्रो फीडर  के तहत नेशनल हाइवे के काम के चलते भडवार, बागनी, नागनी, नूरपुर वाजार और निकटवर्ती क्षेत्र, चौगान, खुशीनगर चिनवां, गियाली व मिझग्रां आदि इलाकों की विद्युत आपूर्ति सुबह 9 बजे से कार्य समाप्ति तक बाधित रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से इस मामले मे सहयोग की अपील की  है। इस तरह विद्युत पूर्ति सप्लाई के बंद होने से जनता में भारी आक्रोश देखा गया हैl एक तरफ बाजार मे मंदे की मार दूसरी तरफ विद्युत आपूर्ति सप्लाई बंद रहना क्षेत्र में चर्चा का विषय l

कोई टिप्पणी नहीं