स्पीति घाटी में मादक पदार्थ लाने पर रोक - Smachar

Header Ads

Breaking News

स्पीति घाटी में मादक पदार्थ लाने पर रोक

 स्पीति घाटी में मादक पदार्थ लाने पर रोक 


काजा : ओम बौद्ध /

 स्पीति पुलिस के अधिकारियों द्वारा और जिला लाहौल स्पीति के यूथ अध्यक्ष एवं जनजातीय सलाहकार केसंग रापचिक ने मिलकर लांगजा गेट के पास नाका लगाया और बाहरी राज्यों से स्पीति भ्रमण करने आए पर्यटक वाहनों की चेकिंग की ताकि कोई भी मादक पदार्थ की सप्लाई और उसके सेवन करने वाले घाटी में प्रवेश न कर सके l स्पीति पुलिस और जिला लाहौल स्पीति यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष भी अपने कार्यों को लेकर सजग है लाहौल स्पीति पुलिस समय समय पर नशीले पदार्थों की चेकिंग स्पीति उपमंडल मे करती आ रही है l 

जिला लाहौल स्पीति के मुख्य पुलिस अधिकारी शिवानी मेहला और स्पीति पुलिस का स्पीति यूथ कांग्रेस के लोग उनके कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता के कारण कहा कि जिले के युवा इन मादक पदार्थों के गिरफ्त मे नहीं है l यूथ कांग्रेस के नेता रपचिक ने कहा कि शीत मरुस्थल में किसी भी प्रकार के नशे का कारोबार करने बालों पर सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी l

कोई टिप्पणी नहीं