कुल्लू: भुंतर में नदी के बीच फंसी पर्यटकों की राफ्ट, बड़ा हादसा टला; ऑपरेटर पर FIR दर्ज - Smachar

Header Ads

Breaking News

कुल्लू: भुंतर में नदी के बीच फंसी पर्यटकों की राफ्ट, बड़ा हादसा टला; ऑपरेटर पर FIR दर्ज

कुल्लू: भुंतर में नदी के बीच फंसी पर्यटकों की राफ्ट, बड़ा हादसा टला; ऑपरेटर पर FIR दर्ज

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में भुंतर के समीप व्यास नदी के तेज बहाव में पर्यटकों से भरी एक राफ्ट फंसने से हड़कंप मच गया। प्रशासन और रेस्क्यू टीम की मुस्तैदी से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सभी पर्यटकों को सुरक्षित बचा लिया गया है, हालांकि सुरक्षा नियमों की अनदेखी करने पर राफ्टिंग ऑपरेटर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है।

रेस्क्यू टीम ने बचाई जान

घटना देर शाम की है जब नदी की लहरों के बीच पर्यटकों की राफ्ट अचानक अनियंत्रित होकर तेज जलधारा में फंस गई। सूचना मिलते ही उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस. रवीश के निर्देश पर पुलिस, होमगार्ड और स्थानीय रेस्क्यू दल तुरंत मौके पर पहुंचे। चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों और अंधेरे के बावजूद रेस्क्यू टीम ने साहस दिखाते हुए सभी पर्यटकों को नदी के बीच से सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर प्रशासन सख्त

प्रारंभिक जांच में यह पाया गया कि राफ्टिंग ऑपरेटर ने निर्धारित सुरक्षा मानकों और वॉटर स्पोर्ट्स नियमों का उल्लंघन किया था। बिना पर्याप्त सुरक्षा इंतजामों और जोखिम भरे समय में राफ्टिंग करवाने के कारण पर्यटकों की जान संकट में पड़ी।

"पर्यटकों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। नियमों की अनदेखी करने वाले ऑपरेटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और वॉटर स्पोर्ट्स एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जा रही है।"

— तोरुल एस. रवीश, उपायुक्त कुल्लू

कोई टिप्पणी नहीं