हिलटॉप नगोड़ी पेयजल भंडारण टैंक में मृत बंदर मिला, लोगों की तबीयत बिगड़ने से मचा हड़कंप - Smachar

Header Ads

Breaking News

हिलटॉप नगोड़ी पेयजल भंडारण टैंक में मृत बंदर मिला, लोगों की तबीयत बिगड़ने से मचा हड़कंप

 हिलटॉप नगोड़ी पेयजल भंडारण टैंक में मृत बंदर मिला, लोगों की तबीयत बिगड़ने से मचा हड़कंप

4 पंचायतों में होती है पानी की सप्लाई, बीमारी फैलने की जताई आशंका 


चंबा : जितेन्द्र खन्ना /

चम्बा शहर के साथ लगती साच पंचायत के हिलटॉप नगोड़ी में जल शक्ति विभाग के पेयजल भंडारण टैंक में उस समय हड़कंप मच गया जब लोगों ने एक मृत बंदर टैंक में पाया।

जानकारी मिलने के बाद लोगों की सूचना पर विभाग ने पानी की सप्लाई बंद कर दी ताकि लोगों के घरों में दूषित पानी सप्लाई न हो। बंदर कब से टैंक में गिरकर मरा हुआ था इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

मृत बंदर मिलने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया है और कुछ लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच भी करवाई। इस दौरान क्षेत्र के 20 से अधिक लोगों को उल्टी और सिर दर्द की समस्या पेश आई, जिन्होंने नजदीकी निजी स्वास्थ्य केंद्रों में उपचार करवाया।


यहां टैंक से पानी की सप्लाई उदयपुर, परेल, चम्बी, भूखा भूखा व व सरोल में की जाती है। पेयजल टैंक खुला होने के कारण यहां अकसर गंदगी का आलम रहता है। चीड़ की पत्तियों समेत अन्य धूल मिट्टी टैंक में गिरती रहती है।


स्थानीय लोगों परस राम, प्रदीप कुमार, सुरेश, रमेश, धर्म चंद का कहना है कि खुले टैंक को ढकने



के बारे में वह कई बार पंचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से कई बार जल शक्ति विभाग को अवगत करवा चुके हैं लेकिन समस्या का स्थायी हल नहीं निकाला जा सका है। वर्ष 2022 में पेयजल स्टोरेज के लिए पानी के टैंक बनाए गए थे जहां से यहां सिल्लाघ्राट से पेयजल लाइन को पहुंचाकर टैंक में स्टोर किया जाता है।


लोगों का कहना है कि कुछ वर्ष पूर्व विभाग ने यहां पेयजल को स्टोर करने के लिए टैंक का निर्माण करवाया था किंतु टैंक निर्माण के बाद बंद करना भूल गया था। यही वजह है कि बिना ढक्कन बाले टैंक में जीव-जंतु घुस रहे हैं और पानी में उनकी मौत हो जाती है। उसी पानी को


टैंक खुला होने के कारण यहां बंदर डूबकर मृत पाया गया है। वहीं टैंक में धूल-मिट्टी समेत पत्थर गिरे हैं जिसका गंदा पानी सप्लाई किया जा रहा है। टैंक को ढकने के बारे में कई बार विभाग से आग्रह किया गया लेकिन समाधान नहीं हुआ। करीब 20 लोगों की तबीयत भी दूषित पानी पीने से बिगड़ गई है।


- किशोर शर्मा, पंचायत उपप्रधान ग्राम पंचायत साच


पेयजल टैंक के बारे में जल शक्ति विभाग के फील्ड स्टाफ एवं अधिकारियों को सूचित करके जानकारी दी गई है ताकि पानी की सप्लाई रोकी जा सके। टैंक की छत के लिए जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा, टैंक को साफ करने के आदेश दिए गए हैं। - जितेंद्र शर्मा, अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग चम्बा


ग्रामीण पीने के लिए इस्तेमाल करते हैं। बंदर की हालत को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि काफी लम्बे समय से टैंक में मृत अवस्था में पड़ा था और उसी


पानी को ग्रामीण पी रहे थे। उन्होंने बताया कि दूषित पान

पीने से ग्रामीणों के बीमार होने का खतरा पैदा हो गया है। टैंक को बंद करने के बाद शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने की मांग की है, वहीं नियमित तौर पर टैंक के रखरखाव व सफाई के लिए

कोई टिप्पणी नहीं