तृप्ता पब्लिक स्कूल चलवाड़ा में सीबीएसई इन-हाउस कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम आयोजित
तृप्ता पब्लिक स्कूल चलवाड़ा में सीबीएसई इन-हाउस कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम आयोजित
ज्वाली : राजेश कतनौरिया /
ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत तृप्ता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चलवाड़ा में एक दिवसीय प्रधानाचार्य राकेश राणा जी की देख रेख में सी बी एस सी द्वारा इन हाउस कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें रिसोर्स पर्सन के रूप में मति स्नेह लता ने शिरकत की जो कि शिक्षाविद और समाज सेविका के रूप भी सक्रिय है उनके साथ ऑरेंज पब्लिकेशन से विकास जी आए हुए थे इन हाउस कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम का मुख्य विषय कक्षा में ए आई का किस प्रकार से उपयोग करना रहा सबसे पहले रिसोर्स पर्सन का विद्यालय पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया सबसे पहले रिसोर्स पर्सन और विद्यालय प्रधानाचार्य राकेश राणा और आए हुए अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर और सरस्वती बंदना के साथ वर्कशॉप का शुभारंभ किया गया उसके बाद विद्यालय प्रधानाचार्य राकेश राणा द्वारा रिसोर्स पर्सन श्री मति स्नेह लता और आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया उसके उपरांत रिसोर्स पर्सन स्नेह लता जी ने सभी अध्यापकों को ए आई का कक्षा में किस प्रकार योग किया जा सकता है ए आई की कैटेगरी के बारे बताया इंटेलीजेंस क्या है इसके बारे में बताया ए आई के तीन प्रकार बताए ए आई,एम एल, डी एल आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस,मशीन लर्निंग, डीप लर्निंग के बारे में बताया ,करियर इन ए आई के बारे में अवगत करवाया ए आई प्रोजेक्ट साइकिल के बारे बताया ए आई एक्सेस की जानकारी प्रदान की और एथिकल कंसर्न रिलेटेड बहुत अच्छी जानकारी प्रदान की इस उपलक्ष्य पर रिसोर्स पर्सन स्नेह लता जी इतनी अच्छी जानकारी प्रदान करने और विद्यालय पधारने के लिए विद्यालय प्रधानाचार्य चेयरमैन बरिंद्र नरियाल और विद्यालय प्रधानाचार्य राकेश राणा ब समस्त स्टाफ ने धन्यवाद किया !


कोई टिप्पणी नहीं